गोलमुरी : बस के नीचे आया टाटा मोटर्सकर्मी, मौत (दुबे 13 से 15)

गोलमुरी : बस के नीचे आया टाटा मोटर्सकर्मी, मौत (दुबे 13 से 15)- 20 फीट तक बाइक सवार को घसीटते ले गया बस चालकवरीय संवाददाता, जमशेदपुरबाइक से साकची की ओर जा रहे टाटा मोटर्स कर्मी प्रशांत कुमार प्रधान की बस की चपेट में आने से मौत हो गयी. घटना आरडीटाटा गोलचक्कर के पास गुरुवार की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2015 9:05 PM

गोलमुरी : बस के नीचे आया टाटा मोटर्सकर्मी, मौत (दुबे 13 से 15)- 20 फीट तक बाइक सवार को घसीटते ले गया बस चालकवरीय संवाददाता, जमशेदपुरबाइक से साकची की ओर जा रहे टाटा मोटर्स कर्मी प्रशांत कुमार प्रधान की बस की चपेट में आने से मौत हो गयी. घटना आरडीटाटा गोलचक्कर के पास गुरुवार की है. जानकारी के अनुसार ओवरटेक करने के दौरान बस चालक ने उसे अपने चपेट में ले लिया. मृतक की बाइक बस के अगला चक्का में फंसने से करीब 20 फीट तक घसीटती चली गयी. लोगों के शोर मचाने पर गोलचक्कर पर बस छोड़कर चालक फरार हो गया. लोगों ने बस के नीचे से निकाल कर छोटागोविंदपुर निवासी प्रशांत को पहले एमजीएम अस्पताल फिर टीएमएच पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने बस (जेएच05एसी-6828) जब्त कर लिया है. प्रशांत की मौत की सूचना पर परिजन टीएमएच पहुंचे. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. बैग में मिले कार्ड से परिजनों को दी गयी सूचनाघटना के बाद लोगों ने बाइक सवार के पास से मिले बैग में एक किताब देखी. किताब में उनकी बच्ची का नाम, स्कूल का नाम विद्या भारती चिन्मया विद्यालय में क्लास 7सी लिखा हुआ था. लोगों ने स्कूल में संपर्क कर परिजनों का नंबर लिया. इसके बाद परिजनों को घटना की जानकारी दी गयी.

Next Article

Exit mobile version