26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

आभा महतो, केसी मेहरा समेत कई के हुए लाइसेंस रद्द

आभा महतो, केसी मेहरा समेत कई के हुए लाइसेंस रद्दलाइसेंस लेकर हथियार नहीं खरीदने वाले 71 लोगों का लाइसेंस जिला प्रशासन ने किया रद्द, अब तक 486 के लाइसेंस हो चुके हैं रद्दवरीय संवाददाता: जमशेदपुरलाइसेंस लेकर हथियार नहीं खरीदने वाले 71 लोगों का जिला प्रशासन ने लाइसेंस रद्द कर दिया है. जिन लोगों के लाइसेंस […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

आभा महतो, केसी मेहरा समेत कई के हुए लाइसेंस रद्दलाइसेंस लेकर हथियार नहीं खरीदने वाले 71 लोगों का लाइसेंस जिला प्रशासन ने किया रद्द, अब तक 486 के लाइसेंस हो चुके हैं रद्दवरीय संवाददाता: जमशेदपुरलाइसेंस लेकर हथियार नहीं खरीदने वाले 71 लोगों का जिला प्रशासन ने लाइसेंस रद्द कर दिया है. जिन लोगों के लाइसेंस रद्द किये गये हैं उसमें आभा महतो, केसी मेहरा, मिथुन खेतान समेत कई प्रमुख लोग शामिल हैं. सूची में एक अौर नाम संजय ए लाठकर का उल्लेख है. जिले में पूर्व में संजय आनंद लाठकर एसपी थे, जो वर्तमान में महाराष्ट्र में डीआइजी हैं. सूची के अनुसार उन्हीं का नाम है या किसी अौर का, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. लाइसेंस लेकर हथियार नहीं खरीदने तथा लंबे समय से लाइसेंस का नवीकरण नहीं कराने वाले 486 लोगों का जिला प्रशासन अब तक लाइसेंस रद्द कर चुका है. 99 लाइसेंस लेकर हथियार नहीं खरीदने वालों समेत कुल 959 लोगों को जिला प्रशासन द्वारा नोटिस जारी किया गया था. ———-जिनके लाइसेंस रद्द हुएकिरण सिन्हा, राम भरण यादव, केसी मेहरा, श्वेता सिन्हा, शिव नारायण महतो, चंद्रशेखर सिंह, लक्ष्मण पासवान, मिथुन खेतान, प्रदीप कुमार, संजय ए आठकर, काशी नाथ झा, मृणाल कांति दास, रणवीर कुमार पांडेय, केके सिंह, अशोक कुमार राय, राजेंद्र प्रसाद, अरुण कुमार सिंह, एनआर गोयल, पीके अग्रवाल, मधु यादव, अशोक मुखी, प्रेम प्रकाश गोयल, मो हसीब खान, शंभू शरण सिंह यादव, इरफान मोहम्मद खान, गंधेश्वर सिन्हा, रंजीत ठाकुर, दीपेंद्र नाथ मल्लिक, आभा महतो, सोनारी के पीएन शंकर, वीरेंद्र प्रसाद सिंह, कैप्टन संजय माथुर, वैधनाथ पांडेय, हसन अख्तर इमाम, कसमा शर्मा, देवेंद्र सिंह, कयूम खान, नागेंद्र राम, मेजर अभिजीत मुखर्जी, मेजर आरएस कांडका, कैप्टन यूएस कांडिल, नवीन कुमार, विमलेंदू घोष, राजीव जोशी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels