आओ सखी, माता दरबार में खेलें गरबा…
आओ सखी, माता दरबार में खेलें गरबा… लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर शारदीय नवरात्र की तृतीया की शाम डांडिया उत्सव का शुभारंभ मां अंबे की आरती के साथ हुई. इसके बाद अतिथियों ने भी माता के दरबार में डांडिया खनकाया. बालिकाओंं की भागीदारी सराहनीय रही. डांडिया देर रात्रि तक चलता रहा. तो आओ माता के दरबार […]
आओ सखी, माता दरबार में खेलें गरबा… लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर शारदीय नवरात्र की तृतीया की शाम डांडिया उत्सव का शुभारंभ मां अंबे की आरती के साथ हुई. इसके बाद अतिथियों ने भी माता के दरबार में डांडिया खनकाया. बालिकाओंं की भागीदारी सराहनीय रही. डांडिया देर रात्रि तक चलता रहा. तो आओ माता के दरबार में, तुने मुझे बुलाया शेरावालिये, राधा को श्याम मिल गया, माता पुकारे जा मेरे द्वारे, पंखिड़ा पंखिड़ा..आओ पावागढ़ जा आवां माता ने मनावा…अन्य गीतों पर भक्तों ने जमकर डांडिया खेला.——————————– गुजराती सनातन समाज, बिष्टुपुर गुरुवार की शाम पीले रंग की वस्त्र में सजी धजी बालाओं ने जब मां की स्तुति गीत पर गरबा प्रारंभ की, तो मानो चारों अोर मां की ज्योत जलने लगी. गुजरात से आये राजू भट्ट एवं नीरू दबे की स्तुति के साथ मां की आरती की गयी. इस दौरान गुजराती सनातन समाज के ट्रस्टी रजेंदर अमीन, शशि कांत, राज बी परीख, रश्मि ठक्कर, अध्यक्ष दिनेश परीख, समाज के सचिव जैयश अमीन आदि ने मां की आरती की. इसके बाद हाथ ताली, डांडिया रास, सोलो डांस पर आधारित एकल प्रतियोगिता में युवक-युवतियों ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया. कार्यक्रम के दूसरे चरण में छोटे आयु वर्ग के लिए फ्री स्टाइल प्रतियोगिता हुई. युवक-युवतियां युगल प्रतियोगिता के हिस्सा बने. ——————सरदार पटेल मंच सूरत गुजराती समाज कदमा सरदार पटेल मंच सूरत गुजराती समाज, कदमा में द्वारा कदमा गणेश पूजा मैदान में समूह डांडिया का आयोजन किया गया है. इसके तीसरे दिन मां अंबे की पूजा व आरती यजमान अमृत भाई ठाकुर भाई पटेल परिवार द्वारा द्वारा की गयी. इसके बाद जोड़ी में डांडिया रास की प्रस्तुति दी गयी. वहीं युवक-युवतियों ने फ्री स्टाइल डांडिया एवं हाथ ताली पेश की. समूह डांडिया के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ. ———————-सूरत गुजराती समाज, बिष्टुपुर सूरत गुजराती समाज में तीसरे दिन भी खेलइया ग्रुप ने तीन ताली की प्रस्तुति दी. डांडिया नवरात्रि उत्सव का शुभारंभ यजमान हंसमुख भाई पटेल एवं मीनाक्षी पटेल द्वारा मां अंबे के सामने ज्योति जलाकर आरती कर की गयी. इस मौके पर समाज के वरीय सदस्य प्रमोद पटेल, प्रकाश पटेल, जयंती पटेल, नरेश पटेल, कांति पटेल, महेश पटेल, जीतू पटेल, अरविंद पटेल, बाबू पटेल, महेश पटेल, कोरियोग्राफर हर्ष व्यास, हीना बहन, जसमीन बहन व अन्य सदस्य उपस्थित रहीं. मां अंबे की आरती के बाद डांडिया उत्सव का शुभारंभ हुआ. खेलइया ग्रुप की प्रस्तुति के बाद समूह रास एवं फ्री स्टाइल डांडिया का कार्यक्रम चलता रहा.
