35.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लेटेस्ट वीडियो

साकची एल टाउन अखाड़ा: दुर्गापूजा विसर्जन के दिन नहीं निकालेगा जुलूस (हैरी 16)

Advertisement

साकची एल टाउन अखाड़ा: दुर्गापूजा विसर्जन के दिन नहीं निकालेगा जुलूस (हैरी 16) उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरशहर के पुराने अखाड़ाें में शुमार अंजुमन गुंचा इसलाम के सदस्याें ने दुर्गापूजा विसर्जन के दिन (मुहर्रम की नवमी) शाम काे अखाड़ा जुलूस नहीं निकालने का फैसला किया है. आपसी एकता आैर साैहार्द बनाये रखने के उद्देश्य से कमेटी के […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

Advertisement

साकची एल टाउन अखाड़ा: दुर्गापूजा विसर्जन के दिन नहीं निकालेगा जुलूस (हैरी 16) उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरशहर के पुराने अखाड़ाें में शुमार अंजुमन गुंचा इसलाम के सदस्याें ने दुर्गापूजा विसर्जन के दिन (मुहर्रम की नवमी) शाम काे अखाड़ा जुलूस नहीं निकालने का फैसला किया है. आपसी एकता आैर साैहार्द बनाये रखने के उद्देश्य से कमेटी के लाेगाें ने यह फैसला लिया है. साकची एल टाउन अखाड़ा नंबर तीन के अध्यक्ष एसएन गुलजार ने बताया कि अंजुमन गुंचा इसलाम अखाड़ा बड़े स्तर पर जुलूस का आयाेजन करता है. एल टाउन से साकची गाेलचक्कर पहुंचने में जुलूस काे काफी लंबा वक्त लगता है. साकची गाेलचक्कर पर दाे घंटा से अधिक समय तक कलाकार करतब दिखाते हैं. दुर्गापूजा का विसर्जन जुलूस उसी दिन हाेने के कारण शहर में काफी भीड़ हाेगी, इसलिए हमने उक्त निर्णय लिया है. साकची एल टाउन स्थित अखाड़ा में देर शाम डंका-बाजा बजाकर युवा करतब दिखा रहे हैं. अखाड़ा के उस्ताद ताैकिर अहमद ने बताया कि पूर्व की भांति इस वर्ष भी खतरनाक हथियाराें का करतब अखाड़ा में प्रतिबंध रहेगा. अखाड़ा के सचिव सनाउर रहमान सहित नाैशाद खान, माेहम्मद अकबर, रिजवान हसन, जावेद खान, माेइन खान अखाड़ा में उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels