साकची एल टाउन अखाड़ा: दुर्गापूजा विसर्जन के दिन नहीं निकालेगा जुलूस (हैरी 16)

साकची एल टाउन अखाड़ा: दुर्गापूजा विसर्जन के दिन नहीं निकालेगा जुलूस (हैरी 16) उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरशहर के पुराने अखाड़ाें में शुमार अंजुमन गुंचा इसलाम के सदस्याें ने दुर्गापूजा विसर्जन के दिन (मुहर्रम की नवमी) शाम काे अखाड़ा जुलूस नहीं निकालने का फैसला किया है. आपसी एकता आैर साैहार्द बनाये रखने के उद्देश्य से कमेटी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2015 10:26 PM

साकची एल टाउन अखाड़ा: दुर्गापूजा विसर्जन के दिन नहीं निकालेगा जुलूस (हैरी 16) उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरशहर के पुराने अखाड़ाें में शुमार अंजुमन गुंचा इसलाम के सदस्याें ने दुर्गापूजा विसर्जन के दिन (मुहर्रम की नवमी) शाम काे अखाड़ा जुलूस नहीं निकालने का फैसला किया है. आपसी एकता आैर साैहार्द बनाये रखने के उद्देश्य से कमेटी के लाेगाें ने यह फैसला लिया है. साकची एल टाउन अखाड़ा नंबर तीन के अध्यक्ष एसएन गुलजार ने बताया कि अंजुमन गुंचा इसलाम अखाड़ा बड़े स्तर पर जुलूस का आयाेजन करता है. एल टाउन से साकची गाेलचक्कर पहुंचने में जुलूस काे काफी लंबा वक्त लगता है. साकची गाेलचक्कर पर दाे घंटा से अधिक समय तक कलाकार करतब दिखाते हैं. दुर्गापूजा का विसर्जन जुलूस उसी दिन हाेने के कारण शहर में काफी भीड़ हाेगी, इसलिए हमने उक्त निर्णय लिया है. साकची एल टाउन स्थित अखाड़ा में देर शाम डंका-बाजा बजाकर युवा करतब दिखा रहे हैं. अखाड़ा के उस्ताद ताैकिर अहमद ने बताया कि पूर्व की भांति इस वर्ष भी खतरनाक हथियाराें का करतब अखाड़ा में प्रतिबंध रहेगा. अखाड़ा के सचिव सनाउर रहमान सहित नाैशाद खान, माेहम्मद अकबर, रिजवान हसन, जावेद खान, माेइन खान अखाड़ा में उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version