टस्किो के पूर्व डीएम को पत्नी शोक, आज अंतिम संस्कार
टिस्काे के पूर्व डीएम काे पत्नी शाेक, आज अंतिम संस्कारफाेटाे है 15 प्रेमलता मिश्रा जमशेदपुर में जमशेदपुर : टिस्काे अारएनडी से सेवानिवृत्त मानगाे हिलव्यू कॉलाेनी निवासी पीके मिश्रा की पत्नी प्रेमलता मिश्रा (62) का गुरुवार दाेपहर टीएमएच में निधन हाे गया. वे दाे दिनाें से तेज बुखार से पीड़ित थीं. उन्हें इलाज के लिए टीएमएच […]
टिस्काे के पूर्व डीएम काे पत्नी शाेक, आज अंतिम संस्कारफाेटाे है 15 प्रेमलता मिश्रा जमशेदपुर में जमशेदपुर : टिस्काे अारएनडी से सेवानिवृत्त मानगाे हिलव्यू कॉलाेनी निवासी पीके मिश्रा की पत्नी प्रेमलता मिश्रा (62) का गुरुवार दाेपहर टीएमएच में निधन हाे गया. वे दाे दिनाें से तेज बुखार से पीड़ित थीं. उन्हें इलाज के लिए टीएमएच में भरती कराया गया था. स्व. प्रेमलता मिश्रा का अंतिम संस्कार शुक्रवार काे भुइयांडीह स्थित सुवर्णरेखा बर्निंग घाट पर किया जायेगा. मानगाे स्थित आवास से सुबह 10 बजे अंतिम यात्रा भुइयांडीह के लिए निकलेगी. स्व. प्रेमलता मिश्रा अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छाेड़ गयी हैं.