अल्ट्रासाउंड के नाम पर छेड़खानी, डॉक्टर से हाथापाई (फोटो है)

अल्ट्रासाउंड के नाम पर छेड़खानी, डॉक्टर से हाथापाई (फोटो है) – परिजनों ने एक्स रे क्लिनिक में किया हंगामा – साकची थाना प्रभारी दोनों पक्ष को थाने लायेजमशेदपुर. साकची गोलचक्कर स्थित बारीडीह टेंपो स्टैंड के पास एक्स-रे क्लीनिक में युवती से छेड़खानी के आरोप में परिजनों ने डॉक्टर के साथ हाथापाई की. सूचना पाकर पहुंचे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2015 10:26 PM

अल्ट्रासाउंड के नाम पर छेड़खानी, डॉक्टर से हाथापाई (फोटो है) – परिजनों ने एक्स रे क्लिनिक में किया हंगामा – साकची थाना प्रभारी दोनों पक्ष को थाने लायेजमशेदपुर. साकची गोलचक्कर स्थित बारीडीह टेंपो स्टैंड के पास एक्स-रे क्लीनिक में युवती से छेड़खानी के आरोप में परिजनों ने डॉक्टर के साथ हाथापाई की. सूचना पाकर पहुंचे साकची थाना प्रभारी अंजनि कुमार तिवारी दोनों पक्षों को थाना ले गये. थाने में युवती ने डॉ पर गंभीर आरोप लगाये. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस के मुताबिक सिदगोड़ा निवासी युवती बुधवार को सेंटर में अल्ट्रासाउंड कराने आयी थी. डॉ ने अल्ट्रासाउंड करने के बाद युवती को शाम में फिर बुलाया. शाम में डॉ ने युवती के साथ छेड़खानी की. युवती ने घर पहुंचकर इसकी जानकारी परिजनों को दी. गुरुवार की सुबह सभी परिजन युवती को लेकर सेंटर पहुंचे. वहां हंगामा कर डॉक्टर से हाथापाई की.

Next Article

Exit mobile version