आइटी टैलेंट सर्च उड़ान में शामिल हुए 1249 परीक्षार्थी (फोटो : 15 आइटी)
आइटी टैलेंट सर्च उड़ान में शामिल हुए 1249 परीक्षार्थी (फोटो : 15 आइटी)राज्य सरकार के निर्देश पर जिले के 28 केंद्रों पर हुई परीक्षावरीय संवाददाता, जमशेदपुरराज्य सरकार के निर्देश पर गुरुवार को जिले में माइका एजुकेशन द्वारा स्कूल स्तरीय आइटी टैलेंट सर्च उड़ान-2015 परीक्षा का आयोजन किया गया. शहर समेत जिले भर में इसमें 28 […]
आइटी टैलेंट सर्च उड़ान में शामिल हुए 1249 परीक्षार्थी (फोटो : 15 आइटी)राज्य सरकार के निर्देश पर जिले के 28 केंद्रों पर हुई परीक्षावरीय संवाददाता, जमशेदपुरराज्य सरकार के निर्देश पर गुरुवार को जिले में माइका एजुकेशन द्वारा स्कूल स्तरीय आइटी टैलेंट सर्च उड़ान-2015 परीक्षा का आयोजन किया गया. शहर समेत जिले भर में इसमें 28 केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 1249 परीक्षार्थी शामिल हुए. छात्र-छात्राओं में सूचना तकनीकी के प्रति रुचि जागृत करने के उद्देश्य से आयोजन इस परीक्षा में 50 मल्टीपल च्वाइस प्रश्न पूछे गये. परीक्षा तीन कैटेगरी में हुई. इसके अनुसार सातवीं-आठवीं के विद्यार्थियों को ग्रुप ए, नौवीं-10वीं के विद्यार्थियों को ग्रुप बी और 11वीं-12वीं के विद्यार्थियों को ग्रुप सी में शामिल किया गया था. आगामी 25 अक्तूबर को परीक्षा परिणामों की घोषणा की जायेगी. उसके बाद जिला स्तरीय व 31 अक्तूबर को राज्य स्तरीय परीक्षा होगी. स्कूल स्तर पर प्रत्येक प्रतिभागी विद्यालय से श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले दो छात्र-छात्राओं को जिला स्तरीय ऑनलाइन परीक्षा में शामिल किया जायेगा. जिला स्तर पर आयोजित परीक्षाओं से कुल 11 टीमों का चयन किया जायेगा. जिला शिक्षा पदाधिकारी मुकेश कुमार सिन्हा की देखरेख में परीक्षा संपन्न हुई.