आयकर उपायुक्त की जिंदगी पर बन रही फिल्म, फोटो अजय सिंह 1 फ्लैग ::: मुंबई में होगा प्रीमियर, जमशेदपुर में 45 दिनों तक होगी शूटिंग, लता मंगेश्कर व उदित नारायण देंगे गीतों को स्वर, बिनोद खन्ना, ओम पुरी भी करेंगे भूमिका, सन्नी लियोन का आइटम डांस भी होगाजमशेदपुर. आयकर उपायुक्त अजय कुमार सिंह के जीवन पर आधारित फिल्म ‘अजब सिंह की गजब कहानी’ बनायी जा रही है. इस फिल्म में खुद अजय कुमार सिंह ने अभिनेता के किरदार निभाया है और उनके साथ बतौर अभिनेत्री मीनाक्षी जायसवाल काम कर रही हैं. फिल्म में बिनोद खन्ना, ओम पुरी, निकिता भुटोला, कशवी राधा, रजा मुराद, राकेश बेदी, विजय राज, पंकज झा, संजय मिश्रा भी अभिनय करेंगे. वहीं फिल्म में सन्नी लियाेन का आइटम डांस भी होगा. फिल्म का प्रीमियर मुंबई में होगा, जबकि डेढ़ माह तक की शूटिंग जमशेदपुर में होने जा रही है. फिल्म का निर्देशन ऋषि पी मिश्रा और स्क्रीन प्ले बंटी राठौड़ ने किया हेै. फिल्म में लता मंगेशकर, उदित नारायण अपना स्वर देंगे. अजय मूलत: छपरा के रहने वाले है. अजय को बचपन में ही सब अजब सिंह बुलाते थे. फिल्म की कहानी के अनुसार एक गरीब में पैदा हुए अजय की पांच साल की उम्र में ही एक दुर्घटना में आंख और काम क्षतिग्रस्त हो जाते है. इसके बावजूद वह हर जगह टॉप करता हुआ, सिविल सर्विस की परीक्षा पास कर गन्ना विकास पदाधिकारी बन जाता है. शूटिंग के लिए मुंबई से पूरी टीम आ रही है. सरकार के क्लियरेंस मिलने के बाद ही वे फिल्म में काम कर रहे है.
Advertisement
लेटेस्ट वीडियो
आयकर उपायुक्त की जिंदगी पर बन रही फल्मि, फोटो अजय सिंह 1
Advertisement
आयकर उपायुक्त की जिंदगी पर बन रही फिल्म, फोटो अजय सिंह 1 फ्लैग ::: मुंबई में होगा प्रीमियर, जमशेदपुर में 45 दिनों तक होगी शूटिंग, लता मंगेश्कर व उदित नारायण देंगे गीतों को स्वर, बिनोद खन्ना, ओम पुरी भी करेंगे भूमिका, सन्नी लियोन का आइटम डांस भी होगाजमशेदपुर. आयकर उपायुक्त अजय कुमार सिंह के जीवन […]

ऑडियो सुनें
Advertisement
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
संबंधित ख़बरें
Trending News
Advertisement
अन्य खबरें
Advertisement
Advertisement