टाटा मोटर्स के एजीएम को कंप्लायंस चैंपियन अवार्ड (फोटो टाटा मोटर्स )

टाटा मोटर्स के एजीएम को कंप्लायंस चैंपियन अवार्ड (फोटो टाटा मोटर्स ) -टाटा ग्रुप ने जीता एथिकल ग्रुप अवार्ड- मुंबई में आदि गोदरेज ने किया पुरस्कृत- 25 कंपनियां व 500 कॉरपोरेट हाउस थे प्रतिभागीसंवाददाता, जमशेदपुरमुंबई में लिगेसिस पार्टनर्स (इंडियन लॉ फर्म) की अोर से कॉरपोरेट एथिक्स, कंप्लायंस व अन्य एथिकल पर आधारित प्रतियोगिता में टाटा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2015 10:59 PM

टाटा मोटर्स के एजीएम को कंप्लायंस चैंपियन अवार्ड (फोटो टाटा मोटर्स ) -टाटा ग्रुप ने जीता एथिकल ग्रुप अवार्ड- मुंबई में आदि गोदरेज ने किया पुरस्कृत- 25 कंपनियां व 500 कॉरपोरेट हाउस थे प्रतिभागीसंवाददाता, जमशेदपुरमुंबई में लिगेसिस पार्टनर्स (इंडियन लॉ फर्म) की अोर से कॉरपोरेट एथिक्स, कंप्लायंस व अन्य एथिकल पर आधारित प्रतियोगिता में टाटा ग्रुप को एथिकल बिजनेस ग्रुप का अवार्ड दिया गया. टाटा मोटर्स के एजीएम प्रमोद कुमार को इंडिविजुअल कंप्लायंस चैंपियन अवार्ड मिला. एथिक्स पर आधारित इस अवार्ड के लिए भारत के प्रमुख कॉरपोरेट हाउस नामांकित थे, जिन्हें छह ग्रुप में बांटा गया था. इसमें कंप्लायंस चैंपियन, कंप्लायंस टीम, कंप्लायंस क्रुसेडर, एथिकल बिजनेस ग्रुप और अन्य को शामिल किया गया था. इस वर्ष का थीम था कंप्लायंस बाई च्वाईस. प्रतियोगिता में 25 कंपनियां और 500 कॉरपोरेट हाउस से करीब 21,000 स्टेक होल्डर के प्रतिभागी शामिल थे. प्रमोद कुमार को यह अवार्ड पद्म भूषण अवार्डी सह गोदरेज समूह क चेयरमैन आदि गोदरेज, पद्मश्री अनु आगा समेत अन्य ने सौंपा.