राम-लक्ष्मण ने किया ताड़का, मारिच व सुबाहु का वध (फोटो : उमा 29)
राम-लक्ष्मण ने किया ताड़का, मारिच व सुबाहु का वध (फोटो : उमा 29)साकची के रामलीला मैदान में आयोजित रामलीला का तीसरा दिनवरीय संवाददाता, जमशेदपुरसाकची में नवरात्र पर श्रीश्री रामलीला उत्सव समिति के तत्वावधान में आयोजित रामलीला में कलाकारों ने ताड़का, मारिच व सुबाहु वध का मनोहारी मंचन किया. महर्षि विश्वमित्र द्वारा किये जानेवाले यज्ञ को […]
राम-लक्ष्मण ने किया ताड़का, मारिच व सुबाहु का वध (फोटो : उमा 29)साकची के रामलीला मैदान में आयोजित रामलीला का तीसरा दिनवरीय संवाददाता, जमशेदपुरसाकची में नवरात्र पर श्रीश्री रामलीला उत्सव समिति के तत्वावधान में आयोजित रामलीला में कलाकारों ने ताड़का, मारिच व सुबाहु वध का मनोहारी मंचन किया. महर्षि विश्वमित्र द्वारा किये जानेवाले यज्ञ को मारिच, सुबाहु व ताड़का नामक राक्षसों द्वारा नष्ट किये जाने पर विश्वमित्र द्वारा राजा दशरथ से राम व लक्ष्मण को मांगे जाने, वशिष्ठ मुनि द्वारा समझाये जाने पर दशरथ द्वारा दोनों बालकों को महर्षि को सौंपने के बाद दोनों बालक (राम व लक्ष्मण) द्वारा तीनों राक्षकों का वध कर विश्वमित्र के आश्रम को भयमुक्त किये जाने का कलाकारों ने मंचन किया. वहीं विश्वमित्र आश्रम से प्रस्थान के क्रम में अहिल्या का उद्धार के प्रसंग की भी मनभावन प्रस्तुति की. रामलीला मंडली के संजीव समेत अन्य कलाकारों की दर्शकों ने प्रशंसा की. इस अवसर पर जेके शर्मा, विजय तिवारी, मुन्ना बाबू गुप्ता, प्रदीप चौधरी, मनो तिवारी समेत कई गणमान्य लोग व सैकड़ों दर्शक उपस्थित थे.