तीन दिनो में पक्ष रखे टाटा मोटर्स
तीन दिनो में पक्ष रखे टाटा मोटर्स – सहायक निदेशक प्रशिक्षण ने भेजा पत्र, दिये निर्देश- मामला : आइटीआइ प्रशिक्षुअों से उत्पादन करवाने कासंवाददाता, जमशेदपुरझारखंड सरकार के श्रम नियोजन व प्रशिक्षण विभाग के सहायक निदेशक देवेंद्र प्रसाद ने टाटा मोटर्स के सहायक प्रबंधक (ट्रेनिंग) को पत्र लिखकर आइटीआइ प्रशिक्षुअों से कंपनी में उत्पादन संबंधी कार्य […]
तीन दिनो में पक्ष रखे टाटा मोटर्स – सहायक निदेशक प्रशिक्षण ने भेजा पत्र, दिये निर्देश- मामला : आइटीआइ प्रशिक्षुअों से उत्पादन करवाने कासंवाददाता, जमशेदपुरझारखंड सरकार के श्रम नियोजन व प्रशिक्षण विभाग के सहायक निदेशक देवेंद्र प्रसाद ने टाटा मोटर्स के सहायक प्रबंधक (ट्रेनिंग) को पत्र लिखकर आइटीआइ प्रशिक्षुअों से कंपनी में उत्पादन संबंधी कार्य कराये जाने के मामले में तीन दिनों में पक्ष रखने को कहा है. सहायक निदेशक ने भाजपा नेता धनुर्धर त्रिपाठी की ओर से भेजे गये शिकायती पत्र के आधार पर स्पष्टीकरण मांगा है. उन्होंने जांच पूरी होने तक प्रशिक्षुअों को प्रशिक्षण पर नहीं भेजे जाने की मांग की है.