शहर में शांति कायम करना युवाओं की जम्मिेदारी, फोटो टेल्को नाम से सिटी में है
शहर में शांति कायम करना युवाओं की जिम्मेदारी, फोटो टेल्को नाम से सिटी में हैजमशेदपुर. टेल्को बारीनगर मुहर्रम कमेटी ने बारीनगर स्थित शाबरी चौक पर सद्भावना बैठक आयोजित कर शांति के प्रतीक कबूतर और गुब्बारे हवा में छोड़े. जिसमें मुख्य अतिथि-भाजपा नेता दिनेश कुमार, सम्मानित अतिथि-सेंट्रल मुहर्रम अखाड़ा कमिटी के महासचिव शेरखान, भाजपा नेता धनुर्धर […]
शहर में शांति कायम करना युवाओं की जिम्मेदारी, फोटो टेल्को नाम से सिटी में हैजमशेदपुर. टेल्को बारीनगर मुहर्रम कमेटी ने बारीनगर स्थित शाबरी चौक पर सद्भावना बैठक आयोजित कर शांति के प्रतीक कबूतर और गुब्बारे हवा में छोड़े. जिसमें मुख्य अतिथि-भाजपा नेता दिनेश कुमार, सम्मानित अतिथि-सेंट्रल मुहर्रम अखाड़ा कमिटी के महासचिव शेरखान, भाजपा नेता धनुर्धर त्रिपाठी, राकेश सिंह, अप्पू तिवारी, हरपाल सिंह थापर, मोहम्मद शाहिद मौजूद थे. वक्ताओं ने कहा कि शहर में भाईचारा, शांति बहाल करने की जिम्मेवारी युवाओं की है. बैठक में अधिवक्ता गुड्डू हैदर, मोहम्मद आलमताज़, खलीफा आलमताज, सोनू खान, रहमान आदि मौजूद थे.