मेले में होगी जमकर मस्ती

मेले में होगी जमकर मस्ती शहर में दुर्गा पूजा की भव्यता जग जाहिर है. शहरवासी पूजा के उत्साह में महीना भर पहले से रंग जाते हैं और हफ्तों बाद तक उसका असर कायम रहता है. पूजा के अवसर पर शहर में कई जगहों पर मेले लगते हैं. यहां बच्चों से लेकर बड़ों तक के मनोरंजन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2015 11:47 PM

मेले में होगी जमकर मस्ती शहर में दुर्गा पूजा की भव्यता जग जाहिर है. शहरवासी पूजा के उत्साह में महीना भर पहले से रंग जाते हैं और हफ्तों बाद तक उसका असर कायम रहता है. पूजा के अवसर पर शहर में कई जगहों पर मेले लगते हैं. यहां बच्चों से लेकर बड़ों तक के मनोरंजन के साधन मौजूद होते हैं. लोग इनका जमकर आनंद उठाते हैं. शहर के प्रमुख स्थानों पर लगने वाले मेलों में इस बार नया क्या होने वाला है, इस पर पेश है लाइफ @ जमशेदपुर की यह रिपोर्ट…——————–ठाकुर प्यारा सिंह धुरंधर सिंह क्लब, काशीडीह यहां का मेला शहरभर में खास होता है. यहां कई तरह के झूले लगाये गये हैं. टोरा-टोरा झूला आकर्षण का केंद्र होगा. इसके अलावा बिजली झूला, डांसिंग चेयर व बच्चों के लिए कई तरह के छोटे-छोटे झूले लगाये गये हैं. फोटो स्टूडियो, घरेलू सामान व बच्चों के खिलौने की दुकानें भी लगायी जायेंगीं. पूजा कमेटी के अध्यक्ष निर्भय सिंह के मुताबिक कला की समझ रखने वाले लोग यहां जरूर आते हैं, क्योंकि यहां हर साल नयी और अनोखी कला की झलक लोगों को देखने मिलती है. मेले में बच्चों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे. ———— भुइयांडीह एरिया सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी यहां मेले का आयोजन झारखंड संस्कृति कला रंग मंच की तरफ से किया जा रहा है. अध्यक्ष दुलाल भुइयां के मुताबिक 18 अक्तूबर को उद्घाटन के मौके पर काेलकाता के कलाकारों द्वारा संगीत व नृत्य कार्यक्रम व संतोष महतो द्वारा झुमुर की प्रस्तुति होगी. षष्ठी को कोलकाता के कलाकारों द्वारा ही लोकगीत व बाउल संगीत की प्रस्तुति व बाउल साधु गान की प्रस्तुति की होगी. सप्तमी को कोलकाता के कलाकारों द्वारा भक्तिगीत, लोकगीत व महिषासुर मर्दिनी पेश किया जायेगा. विजय महतो का झुमुर होगा. अष्टमी को दीपक महतो द्वारा झुमुर व अन्य कलाकारों द्वारा भक्ति व लोकगीत की प्रस्तुति और नवमी को महिषासुर मर्दिनी व भक्ति गीत की प्रस्तुति की जायेगी. इसके अलावा लोगों के लिए मौत का कुआं, बिजली झूला, टोरा-टोरा, ड्रैगन झूला, बच्चों के लिए मिक्की माउस भी आकर्षण के केंद्र होंगे. —————-नॉर्थ वेस्ट एरिया सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी, बिरसानगर यहां मेले का उद्घाटन 18 अक्तूबर को किया जायेगा. कमेटी के चीफ एडवाइजर धनंजय के मुताबिक यहां वर्ष 1968 से पूजा हो रही है. यहां भी बड़ा बिजली झूला, नाव झूला, घोड़ा झूला व मिक्की माउस मेले के आकर्षण होंगे. पंडाल को पेरिस के एक हेरीटेज का आकार दिया गया है. ———-सबुज कल्याण संघ, टेल्को संघ के लाइफ मेंबर मधु बनर्जी के अनुसार यहां बच्चों की आरती और महिलाओं की शंख प्रतियोगिता भी आयोजित की जाती है. यहां देश के कई राज्यों से अलग-अलग सामान के स्टॉल लगाये जायेंगे. इसके अतिरिक्त टोरा-टोरा व ड्रैगन झूला भी बड़ों व बच्चों को अपनी तरफ खींचेंगे. —————पूर्वांचल पूजा कमेटी, डी रोड, टेल्को पूजा कमेटी के महासचिव अशोक कुमार उपाध्याय के मुताबिक वर्ष 1953 से पंडाल सजाया जा रहा है. इस बार यहां का मुख्य आकर्षण एल्यूमिनियम शीट से बना पंडाल ही होगा. यहां बच्चों के लिए छोटे-छोटे झूले लगते हैं. चाइनीज व साउथ इंडियन डिश के कई स्टॉल लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करेंगे. ———–बर्मामाइंस दुर्गा पूजा समिति यहां 1978 से मेला लग रहा है. शहर भर में यहां का मेला विशेष होता है. पूजा समिति के कोषाध्यक्ष उमेश सिंह के मुताबिक इस बार यहां मौत का कुआं, ड्रैगन, टम्बर झूला, बिजली झूला, ब्रेक डांस झूला, मिक्की माउस झूला, जादू, स्टूडियो आदि लगेंगे. इसके अलावा मीना बाजार, पूजा के बर्तन, पीतल, लकड़ी व मिट्टी के बर्तन के स्टॉल भी लगेंगे. ———–बंगाली बर्मामाइंस दुर्गा पूजा समिति यहां 1932 से मां की पूजा हो रही है. पूजा समिति सदस्य ताराशंकर मुखर्जी के मुताबिक पंचमी को प्रतिमा स्थापित की जायेगी. मेले में बच्चों के लिए कई तरह के झूले उदाहरण के लिए ड्रैगन ट्रेन, बिजली झूला, नाव, ब्रेक डांस आदि होंगे. इसके अलावा फोटो स्टूडियो, मनिहारी सामान व खाने के स्टॉल पर भी भीड़ रहेगी. ———-श्रीश्री दिंदली सार्वजनिक पूजा कमेटी, आदित्यपुर यहां वर्ष 1973 से मेला लगा रहा है. अध्यक्ष छवि महतो के मुताबिक 17 अक्तूबर, यानी पंचमी को मेले का उद्घाटन किया जायेगा. यहां की खासियत है कि नवमी को गरीबों को भोग व कपड़ा वितरित किया जाता है. इस बार यहां थ्री डी शो मुख्य आकर्षण होगा. मौत का कुआं व मीना बाजार भी सजेगा. झूले में बिजली झूला, ड्रेगन ट्रेन, चांद-तारा भी लोगों को आकर्षित करेंगे. ————-श्री श्री रंकिणी मंदिर दुर्गा पूजा पंडाल, कदमा यहां वर्ष 1948 से मेला लग रहा है. पंडाल का उद्घाटन 17 अक्तूबर को किया जायेगा. जनरल सेक्रेटरी जनार्दन पांडेय के अनुसार मेले में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. सप्तमी, अष्टमी व नवमी को शाम 7-10 बजे तक ब्रह्म कुमारी द्वारा दुर्गा मां के अनेक रूपों की प्रस्तुति होगी. मंदिर में 9 दिन चंडी पाठ व चिन्मया द्वारा प्रतिपदा से नवमी तक सुबह पांच बजे से एक घंटे का दुर्गा पाठ होगा. इसके अलावा मेले में खाने-पीने के सामान व बच्चों के लिए कई तरह के झूले आकर्षण के केंद्र होंगे.

Next Article

Exit mobile version