जेम्को में मैनेजमेंट ने एकाउंट में भेजा पैसा असंपादित

जेम्को में मैनेजमेंट ने एकाउंट में भेजा पैसा असंपादितजमशेदपुर : तार कंपनी की अनुषंगी इकाई जेम्को में मैनेजमेंट ने बोनस की राशि एकतरफा भेज दी है. यह राशि एडवांस के तौर पर कर्मचारियों के बीच बांटा गया है. गुरुवार को अचानक से मैनेजमेंट ने कर्मचारियों के नोटिस बोर्ड में यह नोटिस टांग दिया कि दुर्गा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2015 11:47 PM

जेम्को में मैनेजमेंट ने एकाउंट में भेजा पैसा असंपादितजमशेदपुर : तार कंपनी की अनुषंगी इकाई जेम्को में मैनेजमेंट ने बोनस की राशि एकतरफा भेज दी है. यह राशि एडवांस के तौर पर कर्मचारियों के बीच बांटा गया है. गुरुवार को अचानक से मैनेजमेंट ने कर्मचारियों के नोटिस बोर्ड में यह नोटिस टांग दिया कि दुर्गा पूजा को देखते हुए कंपनी प्रबंधन यह चाहती थी कि बोनस का समझौता कर लिया जाये. लेकिन यह समझौता नहीं हो पाया. इस कारण 38 लाख रुपये बोनस के मद में जमा कर दिया गया है. सारे कर्मचारियों के बैंक एकाउंट में पैसे को भेज दिया जायेगा. कुल 230 कर्मचािरयों के बीच यह राशि वितरित किया जायेगा. इसके बाद बोनस समझौता किय ाजयागे. बताया जाता है कि जेमको मैनजमेंट व यूनियन के बीच कई दौर की वार्ता हुई थी. लेकिन इसको लेकर किसी तरह का कोई फैसला नहीं लिया जा सका. इसको देखते हुए मैनेजमेंट ने एकतरफा पैसा कर्मचारियों के बीच वतितरित कर दिया गया. इसके बाद नये सिरे से बोनस समझौता किया जायेगा. इस समझौता के बाद ही किसी तरह का कोई फसैला लिया जा सकेगा.