टीएमएच : एटीएम काउंटर खोलने के लिए जुस्को को साधुवाद
टीएमएच : एटीएम काउंटर खोलने के लिए जुस्को को साधुवाद जमशेदपुर. पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष संजय यादव ने जुस्को प्रबंध निदेशक से मिलकर पत्र देकर टीएमएच के बाहर एटीएम के काउंटर खोलने पर साधुवाद दिया है. पत्र में कहा गया है अस्पताल में बाहर से आने वाले रोगियों को एटीएम के लिए […]
टीएमएच : एटीएम काउंटर खोलने के लिए जुस्को को साधुवाद जमशेदपुर. पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष संजय यादव ने जुस्को प्रबंध निदेशक से मिलकर पत्र देकर टीएमएच के बाहर एटीएम के काउंटर खोलने पर साधुवाद दिया है. पत्र में कहा गया है अस्पताल में बाहर से आने वाले रोगियों को एटीएम के लिए दूर जाना पड़ता था, अब काउंटर खुलने से उन्हें काफी राहत होगी.————————–दिमेश मुखी बने उपचेयरमैन जमशेदपुर. पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस अनुसूचित जाति जिला प्रकोष्ठ दुर्गा प्रसाद ने भालूबासा हरिजन बस्ती के दिमेश मुखी को जिला प्रकोष्ठ का उपचेयरमैन मननोनित किया है. साथ ही संगठन में बढ़ चढ़ कर इमानदारी से काम करने का उम्मीद जताया है.