परसुडीह : जमीन विवाद को लेकर घर में आग लगायी
परसुडीह : जमीन विवाद को लेकर घर में आग लगायीजमशेदपुर. परसुडीह के करनडीह माधवी रोड में जमीन विवाद को लेकर निर्मल चंद्र मंडल के घर कमरे में पलंग के बिछावन में आग लगा दी गयी. निर्मल ने परसुडीह थाना में भाई संतोष मंडल तथा बलराम मंडल के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. मामले के मुताबिक […]
परसुडीह : जमीन विवाद को लेकर घर में आग लगायीजमशेदपुर. परसुडीह के करनडीह माधवी रोड में जमीन विवाद को लेकर निर्मल चंद्र मंडल के घर कमरे में पलंग के बिछावन में आग लगा दी गयी. निर्मल ने परसुडीह थाना में भाई संतोष मंडल तथा बलराम मंडल के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. मामले के मुताबिक जमीन विवाद को लेकर कोर्ट में मामला लंबित है. जुगसलाई : अवैध शराब बेचते दो गिरफ्तारजमशदेपुर. जुगसलाई पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एमइ स्कूल रोड में अवैध शराब बेचने के आरोप में मदरु वासनी और राम प्रसाद को गिरफ्तार किया है. मदरु के घर से 20 तथा राम के घर से 24 लीटर अवैध शराब जब्त की गयी है. जुगसलाई थाना में एएसआइ अरुण कुमार यादव ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है.