टाटा स्टील में एलटीसी पर अब शुरू होगी वार्ता (संपादित)
टाटा स्टील में एलटीसी पर अब शुरू होगी वार्ता (संपादित)-सारे विभागों के रिऑर्गेनाइजेशन, आइबी समेत तमाम पेंडिंग मसलों का होगा निबटाराजमशेदपुर. टाटा स्टील के कर्मचारियों के एलटीसी का नये सिरे से रिव्यू होगा. इसे लेकर यूनियन प्रस्ताव तैयार कर रही है. इस प्रस्ताव को नवंबर माह तक पूरा करने के लिए यूनियन अध्यक्ष आर रवि […]
टाटा स्टील में एलटीसी पर अब शुरू होगी वार्ता (संपादित)-सारे विभागों के रिऑर्गेनाइजेशन, आइबी समेत तमाम पेंडिंग मसलों का होगा निबटाराजमशेदपुर. टाटा स्टील के कर्मचारियों के एलटीसी का नये सिरे से रिव्यू होगा. इसे लेकर यूनियन प्रस्ताव तैयार कर रही है. इस प्रस्ताव को नवंबर माह तक पूरा करने के लिए यूनियन अध्यक्ष आर रवि प्रसाद ने अपने सभी ग्यारह ऑफिस बियररों के साथ मीटिंग की और काम में तेजी लाने को कहा. उन्होंने कहा कि जो भी लंबित मुद्दे हैं, उनका निबटारा करने के लिए सबको कमर कसनी होगी. अगली बैठक में फिर से इसको लेकर रणनीति तय की जायेगी. इस बीच सारे पदाधिकारियों को यह निर्देश दिये गये कि विभागों का जो भी रिऑर्गेनाइजेशन या आइबी का मसला है, उसे हल कराने के लिए तेजी से प्रस्ताव बनायें और काम शुरू करें. ताकि कोई दिक्कत न हो.