टाटा स्टील की सर्वोच्च संयुक्त कमेटी की मीटिंग आज (संपादित)
टाटा स्टील की सर्वोच्च संयुक्त कमेटी की मीटिंग आज (संपादित)जमशेदपुर. टाटा स्टील की सर्वोच्च संयुक्त कमेटी (प्रबंधन व यूनियन की) की मीटिंग शुक्रवार को जमशेदपुर प्लांट स्थित बोर्ड रूम में होगी. इसमें कई फैसले लिये जायेंगे. रवि एंड टीम के पदभार संभालने व कमेटी बनने के बाद की यह पहली मीटिंग होगी. ऐसे में यह […]
टाटा स्टील की सर्वोच्च संयुक्त कमेटी की मीटिंग आज (संपादित)जमशेदपुर. टाटा स्टील की सर्वोच्च संयुक्त कमेटी (प्रबंधन व यूनियन की) की मीटिंग शुक्रवार को जमशेदपुर प्लांट स्थित बोर्ड रूम में होगी. इसमें कई फैसले लिये जायेंगे. रवि एंड टीम के पदभार संभालने व कमेटी बनने के बाद की यह पहली मीटिंग होगी. ऐसे में यह परिचयात्मक मीटिंग भी हो सकती है. टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन खुद इसकी अध्यक्षता करेंगे. इस मीटिंग में ग्रुप इडी कौशिक चटर्जी, टाटा वर्कर्स यूनियन पदाधिकारी व टाटा स्टील के सारे वीपी स्तर के अधिकारी शामिल होंगे.