असिस्टेंट मैनेजर हत्याकांड के दो आरोपियों का रेलकोर्ट में सरेंडर
जमशेदपुर: टाटानगर स्टेशन के जन आहार रेस्टोरेंट के असिस्टेंट मैनेजर ब्रजभूषण सिंह हत्याकांड के दो नामजद अभियुक्तों ने गुरुवार को टाटा रेल कोर्ट में सरेंडर किया. कोर्ट के आदेश पर आरोपियों को घाघीडीह सेंट्रल जेल भेज दिया गया. इसमें राकेश भादोरिया, भिंड (मध्य प्रदेश) निवासी और दूसरा सीतापुर (उत्तरप्रदेश) का रहने वाला है. ज्ञात हो […]
जमशेदपुर: टाटानगर स्टेशन के जन आहार रेस्टोरेंट के असिस्टेंट मैनेजर ब्रजभूषण सिंह हत्याकांड के दो नामजद अभियुक्तों ने गुरुवार को टाटा रेल कोर्ट में सरेंडर किया. कोर्ट के आदेश पर आरोपियों को घाघीडीह सेंट्रल जेल भेज दिया गया. इसमें राकेश भादोरिया, भिंड (मध्य प्रदेश) निवासी और दूसरा सीतापुर (उत्तरप्रदेश) का रहने वाला है.
ज्ञात हो कि 19 जून 2013 को संदिग्ध परिस्थिति में ब्रजभूषण सिंह की लाश जन आहार रेस्टोरेंट की कीचन से टाटा रेल पुलिस ने बरामद की थी. रेल एसपी मृत्युंजय किशोर मितु ने जांच की थी.
एसपी ने टाटा रेल थाना प्रभारी अशोक राम को अनुसंधानकर्ता बनाया है. मार्च 2015 को हत्याकांड के नामजद फरार अभियुक्त अफजल (बुलंदशहर, यूपी) का रेल पुलिस ने कुर्की की थी. इसके बाद रेल पुलिस दो अन्य नामजद की गिरफ्तारी के लिए मोबाइल छापेमारी कर रही थी.