स्नातक व बीटेक की परीक्षा में कदाचार करते चार पकड़ाये
स्नातक व बीटेक की परीक्षा में कदाचार करते चार पकड़ायेवरीय संवाददाता, जमशेदपुरकोल्हान विश्वविद्यालय में चल रही स्नातक पार्ट वन व बीटेक छठे सेमेस्टर की परीक्षा में को-ऑपरेटिव कॉलेज में कदाचार करते चार परीक्षार्थी पकड़े गये. इनमें स्नातक पार्ट वन का एक परीक्षार्थी शुक्रवार को पकड़ा गया, जबकि गुरुवार को बीटेक छठे सेमेस्टर की परीक्षा में […]
स्नातक व बीटेक की परीक्षा में कदाचार करते चार पकड़ायेवरीय संवाददाता, जमशेदपुरकोल्हान विश्वविद्यालय में चल रही स्नातक पार्ट वन व बीटेक छठे सेमेस्टर की परीक्षा में को-ऑपरेटिव कॉलेज में कदाचार करते चार परीक्षार्थी पकड़े गये. इनमें स्नातक पार्ट वन का एक परीक्षार्थी शुक्रवार को पकड़ा गया, जबकि गुरुवार को बीटेक छठे सेमेस्टर की परीक्षा में तीन परीक्षार्थी पकड़े गये थे. उनकी कॉपी व एडमिट कार्ड जब्त कर लिये गये. इसके बाद सेकेंड कॉपी व प्रोविजनल एडमिट कार्ड देकर परीक्षा में बैठने की अनुमति दी गयी. कोल्हान विश्वविद्यालय से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को को-ऑपरेटिव कॉलेज समेत सभी केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त रही. किसी भी केंद्र से किसी तरह की गड़बड़ी की सूचना नहीं है.