11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा पावर लाया पहला प्राकृतिक एस्टर का ट्रांसफॉर्मर

टाटा पावर लाया पहला प्राकृतिक एस्टर का ट्रांसफाॅर्मर(फोटो है टाटा पावर 1)जमशेदपुर. टाटा पावर ने मुंबई में भारत का सबसे पहला प्राकृतिक एस्टर वाले 25 एमवीए के दो ट्रांसफॉर्मर स्थापित किये हैं. टाटा पावर ने करगिल के एनविरोटेम्प एफआर3 फ्लूइड (नेचुरल एस्टर के नाम से पहचाना जाता है) और स्नाइडर इलेक्ट्रिक (एनर्जी मैनेजमेंट और अटोमेशन […]

टाटा पावर लाया पहला प्राकृतिक एस्टर का ट्रांसफाॅर्मर(फोटो है टाटा पावर 1)जमशेदपुर. टाटा पावर ने मुंबई में भारत का सबसे पहला प्राकृतिक एस्टर वाले 25 एमवीए के दो ट्रांसफॉर्मर स्थापित किये हैं. टाटा पावर ने करगिल के एनविरोटेम्प एफआर3 फ्लूइड (नेचुरल एस्टर के नाम से पहचाना जाता है) और स्नाइडर इलेक्ट्रिक (एनर्जी मैनेजमेंट और अटोमेशन में स्पेशलिस्ट) को इस ट्रांसफॉर्मर के लिए चुना है. एफआर-3 फ्लूइड से आग लगने से बचाता है और ट्रांसफॉर्मर की लाइफ और अतिरिक्त लोडिंग क्षमता बढ़ाता है. नेचुरल एस्टर फ्लूइड का फायर प्वाइंट बहुत ज्यादा (360 डिग्री सेल्सियम) है और इलेक्ट्रिकल इंस्टलेशन के दौरान आग लगने का जोखिम कम रहता है. पारंपरिक मिनरल अायल वाले ट्रांसफाॅर्मर के मुकाबले नेचुरल एस्टर टाटा पावर के सर्विस एरिया के घनी आबादी वाले इलाकों में आग लगने से बचाता है. यह फ्लूइड कार्बन नेचुरल रीन्यूएबल रिसोर्स से बना है जो एक बायोडिग्रेडेबल, नन टक्सिक है और मिट्टी या पानी में इससे कोई खतरा नहीं होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें