एटीएम फुल, तीन दिन में निकलेंगे 24 करोड़
एटीएम फुल, तीन दिन में निकलेंगे 24 कराेड़- एटीएम में कैश डालनेवाली एजेंसियाें काे दी गयी एडवांस रकमउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरदुर्गापूजा के मद्देनजर शहर के सभी राष्ट्रीय व निजी बैंकों ने एटीएम में पैसा डालने वाली एजेंसियों को सभी एटीएम में कैश फुल रखने का आदेश दिया है. बैंकों ने साफ निर्देश दिया है कि कैश […]
एटीएम फुल, तीन दिन में निकलेंगे 24 कराेड़- एटीएम में कैश डालनेवाली एजेंसियाें काे दी गयी एडवांस रकमउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरदुर्गापूजा के मद्देनजर शहर के सभी राष्ट्रीय व निजी बैंकों ने एटीएम में पैसा डालने वाली एजेंसियों को सभी एटीएम में कैश फुल रखने का आदेश दिया है. बैंकों ने साफ निर्देश दिया है कि कैश आउट के कारण एटीएम के शटर नहीं गिरने चाहिए. इसे देखते हुए एजेंसियों ने सभी एटीएम को कैश फुल कर दिया है. एसबीआइ की एटीएम संचालन करनेवाली एजेंसी ने दावा किया है कि अगले तीन दिनाें में शहर में एटीएम से करीब 22-24 कराेड़ रुपये का निकासी होगी. हर दिन 7-8 कराेड़ रुपये की निकासी होगी. शहर में सबसे अधिक 128 एटीएम एसबीआइ की है. पूजा के दाैरान अन्य बैंकाें के 30 प्रतिशत ग्राहक एसबीआइ की एटीएम में हिट करते हैं. तीन दिनों से हर दिन चार करोड़ की निकासीबैंकाें ने एजेंसियों को करोड़ों रुपये एडवांस भुगतान किया है. एजेंसियाें काे कराेड़ाें रुपये की राशि एडवांस दिये जाने का प्रावधान है. बैंक के एक वरीय अधिकारी ने बताया कि दाे-तीन दिनाें से शहर की एटीएम से राेजाना 4 कराेड़ रुपये की निकासी हुई है.———-एसबीआइ ने अपनी सभी एटीएम दुर्गापूजा के दाैरान कैश फुल रखने का निर्देश दिया है. किसी एटीएम में तकनीकी दिक्कत आने पर तुरंत दूर करने का निर्देश एजेंसी काे दिया गया है. एटीएम कैश लाेड करनेवाली एजेंसियाें काे अग्रिम राशि प्रदान की गयी है.संजय प्रकाशक्षेत्रीय प्रबंधक एसबीआइ