10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न्यू सिदगोड़ा सिनेमा मैदान पूजा पंडाल का उद्घाटन आज (फोटो दुबेजी -10)

न्यू सिदगोड़ा सिनेमा मैदान पूजा पंडाल का उद्घाटन आज (फोटो दुबेजी -10)कैलाश पर्वत पर दिखेगा महिषासुर वध का दृश्य (फ्लैग)मुख्य बातें – पूजा के दौरान निगरानी के लिए लगाये गये 11 सीसीटीवी – पूजा कमेटी के 135 सदस्य, पुलिस रखेगी निगरानी संवाददाता, जमशेदपुर न्यू सिदगोड़ा दुर्गापूजा सिनेमा मैदान में शनिवार को संध्या साढ़े सात बजे […]

न्यू सिदगोड़ा सिनेमा मैदान पूजा पंडाल का उद्घाटन आज (फोटो दुबेजी -10)कैलाश पर्वत पर दिखेगा महिषासुर वध का दृश्य (फ्लैग)मुख्य बातें – पूजा के दौरान निगरानी के लिए लगाये गये 11 सीसीटीवी – पूजा कमेटी के 135 सदस्य, पुलिस रखेगी निगरानी संवाददाता, जमशेदपुर न्यू सिदगोड़ा दुर्गापूजा सिनेमा मैदान में शनिवार को संध्या साढ़े सात बजे पूजा पंडाल का उदघाटन नगर विकास मंत्री सह परिवहन मंत्री सीपी सिंह करेंगे. इस पूजा पंडाल का मुख्य आकर्षण 130 फीट लंबे और 60 फीट ऊंचे कैलाश पर्वत पर मां दुर्गा और महिषासुर की लड़ाई का लाइटिंग के प्रदर्शन होगा.यह जानकारी न्यू सिदगोड़ा दुर्गापूजा कमेटी सिनेमा मैदान के मुख्य संरक्षक चंद्रगुप्त सिंह ने शुक्रवार को पत्रकार वार्ता कर दी. सिदगोड़ा दुर्गापूजा मैदान में आयोजित प्रेस वार्ता में श्री सिंह ने बताया कि लगभग 11 लाख की लागत (लाइटिंग सहित) से बंगाल मेदिनीपुर से आये 40 कारीगारों द्वारा पंडाल को कैलाश पर्वत का स्वरूप दिया गया है. पंडाल में ही मां दुर्गा की प्रतिमा का निर्माण किया गया है. पूजा के दौरान मेले में कई झूले, मौत का कुआं आदि मुख्य आकर्षण होंगे. मेला के दौरान नि:शुल्क पार्किंग की व्यवस्था रहेगी. श्रद्धालु सिदगोड़ा थाना के पीछे मैदान, बारा रोड मैदान, भीमा रोड मैदान में वाहन पार्क करेंगे. इस दौरान छऊ नृत्य का भी आयोजन किया जायेगा.मौके पर मुख्य संरक्षक चंद्रगुप्त सिंह, संरक्षक : जोगेंद्र सिंह, मनोज सिंह उज्जैन, सुधीर, रामबालक सिंह, आरके सिंह, जितेश सिंह, कमलेश सिंह आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें