माता कूष्माण्डा की हुई कुमकुम अर्चना (ऋषि 8)- बिष्टुपुर राम मंदिर में शरद नवरात्र का चौथा दिनवरीय संवाददाता, जमशेदपुर बिष्टुपुर स्थित आंध्र भक्त श्रीराम मंदिर में शरद नवरात्र के चौथे दिन शुक्रवार को कूष्माण्डा देवी की आराधना की गयी. पुरोहितों ने सुबह आठ बजे गणेश होमम किया. सुबह नौ बजे विशाखापत्तनम से पधारे पुरोहित सीएच सुब्रह्मनियम स्वामी, तेलीदैवरा भास्कर शर्मा, गोपाल शर्मा, एम सत्यनारायण शर्मा, एम ब्रह्मानंदम अौर स्थानीय पुरोहित उमा महेश्वर शर्मा, ए वेंकट शास्त्री व राम शास्त्री ने माता का पंचामृतभिषेकम किया गया. इसके पश्चात कुमारी पूजन किया गया. शाम को चंडीयज्ञ में हवन व मूलमंत्र हवन किया गया. इसके बाद सामूहिक कुमकुम अर्चना की गयी. वेदस्वाती अौर सुवासिनी पूजा के बाद श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरण किया गया. मौके पर मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सीएच शंकर राव, उपाध्यक्ष बीबी अप्पा राव, सचिव एन नरसिंह राव, वाइए रामा राव, आरके मूर्ति, महेश राव, टी श्यामल राव, राजेश राव, नागेश्वर राव, पीएन गोखले, मनमद राव, ए भास्कर राव, एम कोटेश्वर राव, बीआरसी राव उर्फ रामू, एम चंद्रशेखर राव समेत अन्य शामिल थे.
Advertisement
माता कूष्माण्डा की हुई कुमकुम अर्चना (ऋषि 8)
माता कूष्माण्डा की हुई कुमकुम अर्चना (ऋषि 8)- बिष्टुपुर राम मंदिर में शरद नवरात्र का चौथा दिनवरीय संवाददाता, जमशेदपुर बिष्टुपुर स्थित आंध्र भक्त श्रीराम मंदिर में शरद नवरात्र के चौथे दिन शुक्रवार को कूष्माण्डा देवी की आराधना की गयी. पुरोहितों ने सुबह आठ बजे गणेश होमम किया. सुबह नौ बजे विशाखापत्तनम से पधारे पुरोहित सीएच […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement