राशिद हत्याकांड : पुलिस पर केस रफा-दफा करने का आरोप (दुबे 4)-राशिद की मां ने सीबीआइ जांच कराने की मांग कीवरीय संवाददाता, जमशेदपुरमानगो के राशिद खान हत्याकांड की जांच सीबीआइ से करायी जाये. पुलिस केस को रफा-दफा करने में लगी है. राशिद की मां साबरा खातून ने शुक्रवार को साकची के एक होटल में भारतीय मानवाधिकार मिशन के बैनर तले प्रेस कांफ्रेंस में आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि हत्याकांड की जांच कर रही पुलिस गवाहों पर दबाव बना रही है. उन्होंने एक सीडी जारी की है, जिसमें गवाह को मैनेज करने के सबूत होने की बात कही. उन्होंने कहा कि 5 दिसंबर 2014 को राशिद ने तत्कालीन थाना प्रभारी लक्ष्मण प्रसाद से हत्या की आशंका जताते हुए सुरक्षा की गुहार लगायी थी, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की. उच्च न्यायलय से अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने के बाद विपिन शर्मा ने जमशेदपुर कोर्ट में सरेंडर किया था. पुलिस उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ नहीं कर रही है. पुलिस ने घटना में चश्मदीद के कोर्ट में कराये गये 164 के बयान को मुकरने पर विवश कर दिया है. मुख्यमंत्री से भी मिलकर न्याय की गुहार लगायी गयी है. मौके पर भारतीय मानवाधिकार मिशन के सरफराज हुसैन, अधिवक्ता सोमनाथ मांझी, भोलानाथ सोरेन भी मौजूद थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
राशिद हत्याकांड : पुलिस पर केस रफा-दफा करने का आरोप (दुबे 4)
राशिद हत्याकांड : पुलिस पर केस रफा-दफा करने का आरोप (दुबे 4)-राशिद की मां ने सीबीआइ जांच कराने की मांग कीवरीय संवाददाता, जमशेदपुरमानगो के राशिद खान हत्याकांड की जांच सीबीआइ से करायी जाये. पुलिस केस को रफा-दफा करने में लगी है. राशिद की मां साबरा खातून ने शुक्रवार को साकची के एक होटल में भारतीय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement