आदिवासी उरांव समाज जिला समिति के लोग एसएसपी से मिले…..
आदिवासी उरांव समाज जिला समिति के लोग एसएसपी से मिले…..संगीता की हत्या में सिपाही पर कड़ी कार्रवाई की मांगजमशेदपुर. सीतारामडेरा की संगीता टोप्पो की गुमला में हत्या कर शव गाड़ने के आरोप में जेल में बंद सोनारी थाना के सिपाही मसकलन टोप्पो को कड़ी सजा दिलाने की मांग पर आदिवासी उरांव समाज जिला समिति का […]
आदिवासी उरांव समाज जिला समिति के लोग एसएसपी से मिले…..संगीता की हत्या में सिपाही पर कड़ी कार्रवाई की मांगजमशेदपुर. सीतारामडेरा की संगीता टोप्पो की गुमला में हत्या कर शव गाड़ने के आरोप में जेल में बंद सोनारी थाना के सिपाही मसकलन टोप्पो को कड़ी सजा दिलाने की मांग पर आदिवासी उरांव समाज जिला समिति का प्रतिनिधिमंडल एसएसपी से मिला. उन्हें एक ज्ञापन सौंपा. जिसमें कहा है कि यदि सीतारामडेरा पुलिस सचेत हो जाती, तो मामले का खुलासा तीन माह के बाद नहीं होता. ज्ञापन में उसके परिवार को न्याय दिलाने की मांग की गयी है. इस मौके पर सहदेव टोप्पो, राकेश उरांव, कमल कोया, जुगल बरहा, बबलू खालखो, राज लकड़ा, सोमा कोया, प्रकाश कोया, चुमानी तिग्गा, शांति लकड़ा तथा रजनी टोप्पो शामिल थे.