profilePicture

सीनियर सिटीजन को जेएचआरसी देगा कानूनी जानकारी

सीनियर सिटीजन को जेएचआरसी देगा कानूनी जानकारी जमशेदपुर. साकची हावड़ा ब्रिज कार्यालय में जेएचआरसी व सीनियर सिटीजन क्लब की संयुक्त बैठक में सीनियर सिटीजन को जेएचआरसी ने कानूनी के साथ जन कल्याण से जुड़े सरकारी योजना की जानकारी देने का निर्णय लिया. बैठक की अध्यक्षता एचसीएल के सेवानिवृत्त वरीय प्रबंधक सह क्लब के संयाेजक एसएन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2015 11:04 PM

सीनियर सिटीजन को जेएचआरसी देगा कानूनी जानकारी जमशेदपुर. साकची हावड़ा ब्रिज कार्यालय में जेएचआरसी व सीनियर सिटीजन क्लब की संयुक्त बैठक में सीनियर सिटीजन को जेएचआरसी ने कानूनी के साथ जन कल्याण से जुड़े सरकारी योजना की जानकारी देने का निर्णय लिया. बैठक की अध्यक्षता एचसीएल के सेवानिवृत्त वरीय प्रबंधक सह क्लब के संयाेजक एसएन झा, बी राम ने किया. वरिष्ठ नागरिकों के अधिकार के नाम से चलने वाले जागरूकता कार्यक्रम में अधिवक्ता सलावत महतो, जगन्नाथ , गुंजन राय, कल्पना राय, रागिनी सिन्हा को शमिल किया गया है. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के काउंसिलर केके सिंह भी सहयोग देंगे. सीनियर सिटीजन वेलफेयर एंड रिफ्रेशनल सेल प्रत्येक माह कार्यक्रम चलायेगा.

Next Article

Exit mobile version