हाथी घोड़ा मंदिर में गूंजे रामेश्वरनाथ जी के जयकारे

हाथी घोड़ा मंदिर में गूंजे रामेश्वरनाथ जी के जयकारे(फोटो मनमोहन की होगी)36वां पुण्यतिथि समारोह आरंभ, भंडारा आजजमशेदपुर : स्व रामेश्वर नाथ सांगलपति महाराज की 36वीं पुण्यतिथि पर साकची हाथी घोड़ा मंदिर में शुक्रवार संध्या समारोह आरंभ हुआ. इस अवसर पर उनके शिष्यों ने मंदिर स्थित समाधि पर एकत्र होकर पूजा-अर्चना तथा आरती की. इसके पश्चात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2015 11:04 PM

हाथी घोड़ा मंदिर में गूंजे रामेश्वरनाथ जी के जयकारे(फोटो मनमोहन की होगी)36वां पुण्यतिथि समारोह आरंभ, भंडारा आजजमशेदपुर : स्व रामेश्वर नाथ सांगलपति महाराज की 36वीं पुण्यतिथि पर साकची हाथी घोड़ा मंदिर में शुक्रवार संध्या समारोह आरंभ हुआ. इस अवसर पर उनके शिष्यों ने मंदिर स्थित समाधि पर एकत्र होकर पूजा-अर्चना तथा आरती की. इसके पश्चात रात्रि जागरण आरंभ हुआ, जिसमें कलाकारों ने भजन प्रस्तुत किये. इस समारोह में गुरू महाराज के सैकड़ों शिष्य शामिल हो रहे हैं, जिनमें जमशेदपुर के अलावा गिरिडीह से भी भारी संख्या में शिष्य पहुंचे हैं. कल (शनिवार को) उनकी पुण्यतिथि पर विशाल भंडारे का आयोजन किया जायेगा, जिनमें उनके शिष्यों एवं श्रद्धालुओं सहित ढाई हजार से अधिक लोग प्रसाद ग्रहण करेंगे.

Next Article

Exit mobile version