शहीद श्रीनिवास की पत्नी को मिलेगी सरकारी नौकरी

शहीद श्रीनिवास की पत्नी को मिलेगी सरकारी नौकरी-अनुकंपा पर नौकरी के लिए 25 लोगों का हुआ कंप्यूटर टाइपिंग टेस्टवरीय संवाददाता, जमशेदपुरवर्ष 2012 में मणिपुर में आतंकी अॉपरेशन के दौरान आइइडी ब्लास्ट में शहीद हुए कदमा शास्त्रीनगर के शहीद पी श्रीनिवास राव की पत्नी पी पद्मा को सरकारी नौकरी मिलेगी. इसकी प्रक्रिया शुरू हो गयी है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2015 11:04 PM

शहीद श्रीनिवास की पत्नी को मिलेगी सरकारी नौकरी-अनुकंपा पर नौकरी के लिए 25 लोगों का हुआ कंप्यूटर टाइपिंग टेस्टवरीय संवाददाता, जमशेदपुरवर्ष 2012 में मणिपुर में आतंकी अॉपरेशन के दौरान आइइडी ब्लास्ट में शहीद हुए कदमा शास्त्रीनगर के शहीद पी श्रीनिवास राव की पत्नी पी पद्मा को सरकारी नौकरी मिलेगी. इसकी प्रक्रिया शुरू हो गयी है अौर अनुकंपा के आधार पर नौकरी के लिए गुरुवार को कंप्यूटर हिंदी टाइपिंग टेस्ट लिया गया. पी पद्मा द्वारा जिला प्रशासन को आवेदन देकर अनुकंपा के आधार पर नौकरी देने की गुहार लगायी थी. जिले का मामला नहीं होने के कारण जिला प्रशासन द्वारा सरकार से दिशा-निर्देश मांगा गया था. सरकार की अोर से पी पदमा को अनुकंपा के आधार पर तृतीय श्रेणी की नौकरी देने का आदेश दिया गया. गुरुवार को अनुकंपा के आधार पर तृतीय श्रेणी की नौकरी के लिए कंप्यूटर हिंदी टाइपिंग टेस्ट लिया गया. टेस्ट में 32 लोगों को बुलाया गया था जिसमें 25 लोग शामिल हुए. पंचायत चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू रहने के कारण अनुकंपा के आधार पर नौकरी का निर्णय पंचायत चुनाव के बाद होने वाली जिला अनुकंपा समिति की बैठक में लिया जायेगा. -सरकारी कर्मियों का बनेगा ई सर्विस बुक, त्रुटि दूर करने का निर्देशजमशेदपुर. उपायुक्त के अधीन कार्यरत सरकारी कर्मियों का ई सर्विस बुक बनाया जा रहा है. स्थापना उप समाहर्ता सह नोडल अॉफिसर डीके तिवारी ने शुक्रवार को अंचल, प्रखंड अौर अनुमंडल के प्रभारी सहायकों के साथ बैठक कर ई सर्विस बुक खोलने में आ रही त्रुटि को दूर करने का निर्देश दिया. हयूमन रिसोर्स मैनेजमेंट सिस्टम( एचआरएमएस) के तहत डीसी के अधीन कार्यरत सरकारी कर्मियों का सर्विस बुक कंप्यूडराइज्ड होना है अौर सर्विस बुक खोलना है. इसके लिए इंट्री काम किया जा रहा है. डीसी के अंतर्गत कार्यरत 653 कर्मियों में से लगभग साढ़े चार सौ कर्मियों के सर्विस बुक की इंट्री हो चुकी है. इंट्री के दौरान कई कर्मचारियों द्वारा पैतृक विभाग अंकित करने में गलती (जैसे राजस्व विभाग में कार्यरत कुछ कर्मियों द्वारा पैतृक विभाग में डीसी के स्थान पर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग अंकित कर दिया गया था )कर दी गयी थी. बैठक में इसे सुधार करने का निर्देश दिया गया. ई सर्विस बुक में कर्मी का पर्सनल डिटेल, एड्रेस डिटेल, नियुक्ति की तिथि विवरणी, पारिवारिक विवरणी,नोमनी, योग्यता, ट्रांसफर अौर वेतन वृद्धि अौर जिला स्तर से छुट्टी विवरणी, विभागीय कार्रवाई की इंट्री होना है.

Next Article

Exit mobile version