स्व. शिरीन धोतीवाला को इडी लीडरशिप इंटरनेशनल अवार्ड

स्व. शिरीन धोतीवाला को इडी लीडरशिप इंटरनेशनल अवार्ड जमशेदपुर. बाग-ए-जमशेद स्कूल की पूर्व प्रिंसिपल स्व. शिरीन धोतीवाला को मरणोपरांत इडी लीडरशिप इंटरनेशनल अवार्ड से सम्मानिता किया गया. लखनऊ के सिटी मोंटेसरी स्कूल में इसकी घोषणा की गयी. राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस की अोर से 8 वें इडी लीडरशिप इंटरनेशनल की अोर से हर साल कार्यक्रम का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2015 11:04 PM

स्व. शिरीन धोतीवाला को इडी लीडरशिप इंटरनेशनल अवार्ड जमशेदपुर. बाग-ए-जमशेद स्कूल की पूर्व प्रिंसिपल स्व. शिरीन धोतीवाला को मरणोपरांत इडी लीडरशिप इंटरनेशनल अवार्ड से सम्मानिता किया गया. लखनऊ के सिटी मोंटेसरी स्कूल में इसकी घोषणा की गयी. राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस की अोर से 8 वें इडी लीडरशिप इंटरनेशनल की अोर से हर साल कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. इसमें शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर काम करने वाले शख्सियतों को सम्मानित किया जाता है. उनके प्रतिनिधि के रूप में स्कूल की एक शिक्षिका ने यह अवार्ड हासिल किया. उन्हें सर्टिफिकेट के साथ 25,000 रुपये नकद पुरस्कार दिया गया. यह जानकारी स्कूल की को-अॉर्डिनेटर सुजाता मिश्रा ने दी.

Next Article

Exit mobile version