टीएसपीडीएल में 14 से 18 फीसदी बोनस आज संभव
टीएसपीडीएल में 14 से 18 फीसदी बोनस आज संभवजमशेदपुर : टाटा स्टील प्रोसेसिंग व डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (टीएसपीडीएल) में 14 से 18 फीसदी बोनस संभव हो सकता है. शुक्रवार को भी मैनेजमेंट व यूनियन के बीच वार्ता हुई. मैनेजमेंट 14 फीसदी तक बोनस देने को राजी हुआ, लेकिन इसको लेकर भी काफी जद्दोजहद होती रही. यूनियन […]
टीएसपीडीएल में 14 से 18 फीसदी बोनस आज संभवजमशेदपुर : टाटा स्टील प्रोसेसिंग व डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (टीएसपीडीएल) में 14 से 18 फीसदी बोनस संभव हो सकता है. शुक्रवार को भी मैनेजमेंट व यूनियन के बीच वार्ता हुई. मैनेजमेंट 14 फीसदी तक बोनस देने को राजी हुआ, लेकिन इसको लेकर भी काफी जद्दोजहद होती रही. यूनियन भी 20फीसदी बोनस से नीचे आते हुए 18 फीसदी तक पहुंच गयी है. लेकिन बीच का रास्ता नहीं निकल पाया. बताया जाता है कि शनिवार को हर हाल में टीएसपीडीएल में समझौता हो जायेगा या मैनेजमेंट एकतरफा पैसा भेज देगी. इसको लेकर कर्मचारियों की भी निगाहें टिकी हुई है. दुर्गा पूजा के पंचमी को हर हाल में बोनस समझौता हो जाने की उम्मीद जतायी जा रही है. हालांकि, मैनेजमेंट व यूनियन अधिकारिक तौर पर कुछ कहने को तैयार नहीं है.