कैल्शियम की कमी के कारण होता है सूखा रोग

कैल्शियम की कमी के कारण होता है सूखा रोगफोटोडॉ आलोक सेन गुप्ता, ऑर्थोपेडिक्स रिकेट्स (सूखा रोग) हड्डियों का रोग होता है. यह बीमारी बच्चों को होती है. कैल्शियम व विटामिन डी की कमी के कारण यह बीमारी होती है. लूज मोशंस, किडनी संबंधी समस्या के कारण शरीर कैल्शियम एब्जॉर्ब नहीं कर पाता है. इससे यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2015 1:11 AM

कैल्शियम की कमी के कारण होता है सूखा रोगफोटोडॉ आलोक सेन गुप्ता, ऑर्थोपेडिक्स रिकेट्स (सूखा रोग) हड्डियों का रोग होता है. यह बीमारी बच्चों को होती है. कैल्शियम व विटामिन डी की कमी के कारण यह बीमारी होती है. लूज मोशंस, किडनी संबंधी समस्या के कारण शरीर कैल्शियम एब्जॉर्ब नहीं कर पाता है. इससे यह बीमारी अपनी चपेट में ले लेती है. बीमारी होने से देखा गया है कि बच्चों के पैर या हड्डियां टेढ़ी हो जाती हैं, सीना टेढ़ा हो जाता है, हाथों के ज्वाइंट्स के पास सूजन आ जाती है. सामान्य तौर पर इसी प्रकार के लक्षण दिखायी देते हैं. ऐसे लक्षण दिखायी देने पर फौरन डॉक्टरी सलाह लेनी चाहिए. बीमारी : रिकेट्स लक्षण : बच्चों के पैर या हड्डियां टेढ़ी होना, सीना टेढ़ा होना.बचाव : लक्षण दिखायी देने पर डॉक्टरी सलाह लें.