मतदान तय, 12 दावेदारों ने भरे परचे
जमशेदपुर: जुगसलाई के एमइ स्कूल रोड स्थित राजस्थान सेवा सदन अस्पताल में प्रबंध समिति के चुनाव जहां आम राय व सर्वसम्मति से होने की संभावना जतायी जा रही थी, वहीं मंगलवार की रात आठ बजते-बजते समीकरण बदल गया. छह वंशानुगत, तीन आजीवन और दो साधारण आजीवन सदस्य निर्विरोध चुने गये हैं. वहीं अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, […]
जमशेदपुर: जुगसलाई के एमइ स्कूल रोड स्थित राजस्थान सेवा सदन अस्पताल में प्रबंध समिति के चुनाव जहां आम राय व सर्वसम्मति से होने की संभावना जतायी जा रही थी, वहीं मंगलवार की रात आठ बजते-बजते समीकरण बदल गया. छह वंशानुगत, तीन आजीवन और दो साधारण आजीवन सदस्य निर्विरोध चुने गये हैं.
वहीं अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, संयुक्त सचिव व कोषाध्यक्ष पद के 12 दावेदारों ने परचा दाखिल किया है. मंगलवार को नामांकन की अंतिम तिथि थी. निर्धारित समय शाम 5.00 से रात 8.00 बजे तक परचे दाखिल किये गये.
इस तरह अध्यक्ष के एक पद के लिए दो और उपाध्यक्ष के दो पद के लिए चार लोगों ने परचे भरे हैं. वहीं मानद महासचिव के एक पद के लिए तीन, संयुक्त सचिव के दो पद के लिए तीन और एक कोषाध्यक्ष पद के लिए दो लोगों ने परचा दाखिल किया है. नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी बुधवार को होगी. वहीं नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 24 अक्तूबर है. 27 अक्तूबर को आमसभा व चुनाव की तिथि घोषित की गयी है.