किसी नेता के साथ बैठक नहीं करेगा प्रबंधन
जमशेदपुर: बिष्टुपुर स्थित नरभेराम हंसराज इंग्लिश स्कूल से तीसरी क्लास के छात्र के निष्कासन के मामले में अब राजनीतिक पार्टियां भी कूद पड़ी हैं. इसका स्कूल प्रबंधन ने विरोध किया है. मंगलवार को जिला शिक्षा अधीक्षक अभय शंकर ने इस मामले में अपने यहां त्रिपक्षीय वार्ता बुलायी थी. इसमें श्री शंकर, स्कूल प्रबंधन की ओर […]
जमशेदपुर: बिष्टुपुर स्थित नरभेराम हंसराज इंग्लिश स्कूल से तीसरी क्लास के छात्र के निष्कासन के मामले में अब राजनीतिक पार्टियां भी कूद पड़ी हैं. इसका स्कूल प्रबंधन ने विरोध किया है.
मंगलवार को जिला शिक्षा अधीक्षक अभय शंकर ने इस मामले में अपने यहां त्रिपक्षीय वार्ता बुलायी थी. इसमें श्री शंकर, स्कूल प्रबंधन की ओर से प्रिंसिपल और अभिभावक की ओर से झामुमो नेता डॉ नसर फिरदौसी को शामिल किया जाना था. दोपहर एक बजे बैठक तय की गयी थी. श्री फिरदौसी पहुंच गये थे. लेकिन ना डीएसइ पहुंचे और ना ही स्कूल प्रबंधन की ओर से कोई प्रतिनिधि. इसके बाद डॉ फिरदौसी लौट गये. उन्होंने निष्कासित छात्र को वापस स्कूल में लेने की मांग की.
इधर, स्कूल प्रबंधन ने इस मामले में साफ कर दिया है कि वह जिला प्रशासन के सवाल का जवाब देने को तैयार है, लेकिन किसी पार्टी नेता के साथ बैठक में भाग नहीं लेगा. जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि सेंट्रल टीम आने की वजह से बैठक नहीं हो पायी. नये सिरे से स्कूल को उक्त मामले में कारण बताओ नोटिस जारी किया जायेगा.
छात्र निष्कासन का मामला
तीसरी के छात्र को किया गया था निष्कासित
स्कूल बंक करने का था आरोप
अभिभावक ने खुद स्वीकारा था टीसी
झामुमो स्कूल प्रबंधन के खिलाफ आंदोलित
प्रबंधन ने पार्टी पॉलिटिक्स का किया विरोध
बैठक में शामिल नहीं होने की घोषणा की
बैठक डीएसइ ऑफिस में बुलायी गयी थी
स्कूल को किया जायेगा शो कॉज