बिष्टुपुर-साकची में भवनों की फिर से होगी सीलिंग

जमशेदपुर: बिष्टुपुर और साकची के व्यावसायिक भवनों की एक बार फिर से सीलिंग की जायेगी. मंगलवार को डीसी डॉ अमिताभ कौशल ने तीनों निकायों के विशेष पदाधिकारियों के साथ बैठक कर इस पर फैसला लिया है. पूर्व में झारखंड हाइकोर्ट द्वारा दिये गये आदेश के बावजूद भवन मालिकों द्वारा तय नक्शे के मुताबिक पार्किग की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2013 9:38 AM

जमशेदपुर: बिष्टुपुर और साकची के व्यावसायिक भवनों की एक बार फिर से सीलिंग की जायेगी. मंगलवार को डीसी डॉ अमिताभ कौशल ने तीनों निकायों के विशेष पदाधिकारियों के साथ बैठक कर इस पर फैसला लिया है. पूर्व में झारखंड हाइकोर्ट द्वारा दिये गये आदेश के बावजूद भवन मालिकों द्वारा तय नक्शे के मुताबिक पार्किग की व्यवस्था नहीं की गयी तथा अन्य अनियमितताओं को भी दूर नहीं किया गया है.

इसी संबंध में डीसी ने विशेष पदाधिकारियों के साथ बैठक की. यह तय किया गया है कि दीपावली के बाद सभी भवनों की फिर से जांच की जायेगी. अनियमितता मिलने पर भवन को सील कर दिया जायेगा. विशेष पदाधिकारियों को अपने क्षेत्र में ऐसे व्यावसायिक भवनों को चिह्न्ति करने को कहा गया है.

जेएनएसी क्षेत्र में ऐसे भवनों की सूची तैयार कर ली गयी थी. डीसी ने सूची को अपटेड करने को कहा है. इस संबंध में एडीसी गणोश कुमार ने बताया कि पहले चरण में उन भवनों को सील किया जायेगा, जिनके मालिकों ने पूर्व में की गयी सिलिंग के बाद अनियमितता दूर करने संबंधी शपथपत्र दिया था, पर भवन में कोई सुधार नहीं किया.

100 भवनों पर गिरेगी गाज
प्रशासन का अभियान चला तो 100 ज्यादा भवनों पर गाज गिर सकती है. जेएनएसी क्षेत्र में ऐसे भवनों की संख्या सबसे ज्यादा है. हाल के वर्षो में भवन के जितने नक्शे पास किये गये हैं, उनमें पार्किग का भी एरिया शामिल है. इन भवनों में पार्किग की जगह दुकान संचालित की जा रही है. वाहनों की पार्किग मुख्य सड़क पर हो रही है, जिससे जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है.

Next Article

Exit mobile version