वेटिंग लस्टि है तो, दूसरी ट्रेनों में मिलेगा बर्थ
जमशेदपुर : फेस्टिव सीजन में अब वेटिंग लिस्ट की टेंशन छाेड़ दें. बर्थ कन्फर्म की जिम्मेवारी अब रेलवे की होगी. एक नवंबर से रेलवे ‘द अॉल्टरनेट ट्रेंस अकॉमडेशन स्कीम या विकल्प’ याेजना शुरू कर रही है. इसके तहत वेटिंग टिकट मिलने पर उसी मार्ग पर चलनेवाली अन्य ट्रेन में सीट उपलब्ध होने पर कन्फर्म बर्थ […]
जमशेदपुर : फेस्टिव सीजन में अब वेटिंग लिस्ट की टेंशन छाेड़ दें. बर्थ कन्फर्म की जिम्मेवारी अब रेलवे की होगी. एक नवंबर से रेलवे ‘द अॉल्टरनेट ट्रेंस अकॉमडेशन स्कीम या विकल्प’ याेजना शुरू कर रही है. इसके तहत वेटिंग टिकट मिलने पर उसी मार्ग पर चलनेवाली अन्य ट्रेन में सीट उपलब्ध होने पर कन्फर्म बर्थ दिया जायेगा. रेलवे बोर्ड सर्कुलर में सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम के तहत सभी मेल-एक्सप्रेस ट्रेनाें में इसे लागू करने का आदेश दिया है. इसके लिए यात्रियाें को अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा. वहीं किराया में अंतर होने पर रिफंड भी नहीं होगा.
रेलवे के एक वरीय अधिकारी के अनुसार फिलहाल स्कीम में शामिल ट्रेनाें आैर स्टेशनाें की लिस्ट तैयार की जा रही है. बुक करते समय देना होगा विकल्पइसके तहत टिकट बुक करते समय आप ऐसी विकल्प ट्रेनों का नाम दे सकते हैं, जिनमें आप जाना पसंद करेंगे. अगर आपका टिकट कन्फर्म नहीं होता है, तो आपके टिकट को उस ट्रेन में शिफ्ट कर दिया जाएगा. इसमें बोर्डिंग स्टेशन अलग से चुनने का भी विकल्प होगा. इसके तहत रेलवे स्पेशल ट्रेनों में भी लोगों के टिकट कन्फर्म करेगी.