प्रश्नपत्र की कमी, देर से शुरू हुई परीक्षा

प्रश्नपत्र की कमी, देर से शुरू हुई परीक्षा वर्कर्स कॉलेज परीक्षा केंद्र में एमए अर्थशास्त्र का आठवां पेपर (मनमोहन-4)वरीय संवाददाता, जमशेदपुरकोल्हान विश्वविद्यालय में शनिवार को स्नातकोत्तर (पीजी) पार्ट वन की परीक्षा संपन्न हुई. परीक्षा के लिए आठ केंद्र बनाये गये थे, जिनमें जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज (मानगो) भी था. इस केंद्र पर अर्थशास्त्र (आठवें पेपर) का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2015 8:11 PM

प्रश्नपत्र की कमी, देर से शुरू हुई परीक्षा वर्कर्स कॉलेज परीक्षा केंद्र में एमए अर्थशास्त्र का आठवां पेपर (मनमोहन-4)वरीय संवाददाता, जमशेदपुरकोल्हान विश्वविद्यालय में शनिवार को स्नातकोत्तर (पीजी) पार्ट वन की परीक्षा संपन्न हुई. परीक्षा के लिए आठ केंद्र बनाये गये थे, जिनमें जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज (मानगो) भी था. इस केंद्र पर अर्थशास्त्र (आठवें पेपर) का प्रश्नपत्र घट जाने के कारण परीक्षा 10 के बजाय 11 बजे से आरंभ हुई तथा अपराह्न तीन बजे तक चली. इस पर परीक्षार्थियों ने विरोध जताया. केंद्र (वर्कर्स कॉलेज) द्वारा विश्वविद्यालय को इसकी जानकारी दी गयी. अन्य विषयों की परीक्षा निर्धारित समय से संपन्न हुई.छात्र संघ ने जताया विरोधप्रश्नपत्र घटने व परीक्षा विलंब से शुरू होने पर वर्कर्स कॉलेज छात्र संघ अध्यक्ष हेमंत पाठक ने कहा है कि विश्वविद्यालय में पहले भी इस तरह की परेशानी सामने आती रही है. भविष्य में इस तरह की परेशानी हुई, तो छात्र संघ व झारखंड छात्र मोरचा मिल कर परीक्षा नियंत्रक का घेराव करेंगे.————————————–स्नातक पार्ट वन की अंतिम परीक्षा आजविश्वविद्यलाय में चल रही स्नातक पार्ट वन की परीक्षा रविवार को समाप्त हो रही है. इस दिन अर्थशास्त्र सब्सीडियरी व जेनरल की परीक्षा है, जो प्रथम व द्वितीय दोनों पाली में होगी. परीक्षार्थियों को परीक्षा आरंभ होने से आधा घंटा (30 मिनट) पहले परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version