स्कंदमाता देवी की हुई विशेष पूजा अर्चना, हैरी 3
स्कंदमाता देवी की हुई विशेष पूजा अर्चना, हैरी 3-बिष्टुपुर श्रीराम मंदिर में शारदीय नवरात्र जमशेदपुर. आंध्रभक्त श्रीराम मंदिरम में चल रहे शारदीय नवरात्रि महोत्सव के पांचवें दिन, शनिवार को शिव-गणपति के अतिरिक्त स्कंदमाता देवी की विशेष पूजा-अर्चना हुई. इसके तहत गणपति होमम के पश्चात चंडी पाठ हुआ तथा स्कंद माता देवी का पंचामृत से अभिषेक […]
स्कंदमाता देवी की हुई विशेष पूजा अर्चना, हैरी 3-बिष्टुपुर श्रीराम मंदिर में शारदीय नवरात्र जमशेदपुर. आंध्रभक्त श्रीराम मंदिरम में चल रहे शारदीय नवरात्रि महोत्सव के पांचवें दिन, शनिवार को शिव-गणपति के अतिरिक्त स्कंदमाता देवी की विशेष पूजा-अर्चना हुई. इसके तहत गणपति होमम के पश्चात चंडी पाठ हुआ तथा स्कंद माता देवी का पंचामृत से अभिषेक किया गया. इसके अलावा रुद्राभिषेकम एवं कुमारी पूजा सहित श्रीगणेश पूजा हुई. विशाखापत्तनम से आये पुरोहितों, सीएच सुब्रह्मण्यम स्वामी, तेलीदैवरा भास्कर शर्मा, गोपाल शर्मा, एम सत्यनारायण शर्मा, एम ब्रह्मानंदम एवं स्थानीय पुरोहित उमा माहेश्वर शर्मा, ए वेंकट शास्त्री एवं राम शास्त्री ने दक्षिण भारतीय विधि-विधान से पूजा विधि संपन्न करायी. इसमें संध्या चण्डी होमम, मूलमंत्र हवन, सामूहिक कुमकुम अर्चना, नीरांजन मंत्र पुष्पम्, वेद स्वस्ति, सुवासिनी पूजा एवं प्रसाद वितरित हुआ. मौके पर मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सीएच शंकर राव, उपाध्यक्ष के ईश्वर राव, सचिव एन नरसिंह राव, आरके मूर्ति, महेश राव, वीआरसी राव आदि उपस्थित थे.