मानगो पुल से कूदी युवती, मछुआरों ने बचाया
मानगो पुल से कूदी युवती, मछुआरों ने बचाया -मानगो पुलिस ने एमजीएम में इलाज के बाद परिजनों को सौंपा- परिवार के एक सदस्य से बहस के बाद दिया घटना को अंजाम – परिजनों ने बताया मानसिक रूप से बीमार है लड़की संवाददाता, जमशेदपुर घरेलू विवाद के बाद सीतारामडेरा के देवनगर निवासी युवती मानगो पुल से […]
मानगो पुल से कूदी युवती, मछुआरों ने बचाया -मानगो पुलिस ने एमजीएम में इलाज के बाद परिजनों को सौंपा- परिवार के एक सदस्य से बहस के बाद दिया घटना को अंजाम – परिजनों ने बताया मानसिक रूप से बीमार है लड़की संवाददाता, जमशेदपुर घरेलू विवाद के बाद सीतारामडेरा के देवनगर निवासी युवती मानगो पुल से कूद गयी. घटना के बाद आस-पास के लोगों का शोर के बाद मछुआरों ने उसे बचा लिया. उसे मानगो पुलिस के हवाले कर दिया. युवती के पीठ और पैर में चोट आयी है. मानगो पुलिस ने उसका एमजीएम अस्पताल में इलाज कराया. घटना शनिवार सुबह की है. युवती के अनुसार परिवार के एक सदस्य के साथ बहस के बाद वह मानगो पुल से कूद गयी. जानकारी मिलने पर युवती के परिजन मानगो थाना पहुंचे. मानगो थाना प्रभारी फुलन नाथ ने बताया कि युवती के घर वालों के अनुसार वह मानसिक रूप से बीमार चल रही है. युवती की हालत ठीक होने पर परिजन उसे घर ले गये.