भारत वापसी के बाद सलमान खान से मिलना चाहती हूं : गीता इंदौर. करीब एक दशक से ज्यादा वक्त पहले गलती से सीमा लांघ कर पाकिस्तान पहुंचने के बाद से वहां रह रही भारतीय मूक-बधिर गीता ने इच्छा जतायी कि स्वदेश लौटने के बाद वह अपने परिवार के साथ ही बॉलीवुड सितारे सलमान खान से भी मिलना चाहती है. पाकिस्तान के कराची शहर में रह रही गीता ने इंटरनेट पर वीडियो कॉल के जरिये सांकेतिक भाषा में हुई बातचीत में यह इच्छा जतायी. इंदौर के सांकेतिक भाषा विशेषज्ञ ज्ञानेंद्र पुरोहित ने मूक-बधिरों और नि:शक्त जनों के लिये स्थानीय तुकोगंज थाने में चलाये जा रहे पुलिस सहायता केंद्र में गीता से इशारों की जुबान में ऑनलाइन बातचीत की. पुरोहित ने संवाददाताओं को बताया, ‘गीता ने इशारों में जताया कि वह जल्द से जल्द भारत लौटना चाहती है. उसने जताया कि भारत आने के बाद वह अपने परिवार के साथ ही सिने स्टार सलमान खान से भी मिलना चाहती है. वह सलमान की बड़ी प्रशंसक है.’ गीता के जीवन की सच्ची कहानी सलमान की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ की सिनेमाई पटकथा से मिलती-जुलती है. पुरोहित के मुताबिक गीता ने सांकेतिक जुबान में की गयी बातचीत में इन खबरों से कथित तौर पर अनभिज्ञता जतायी कि पाकिस्तान की सरहद में गलती से दाखिल होने से पहले भारत में उसकी शादी हो चुकी थी और उसने स्वदेश में एक बेटे को जन्म भी दिया था. सांकेतिक भाषा विशेषज्ञ ने कहा, ‘गीता की शादी और उसके संतान को जन्म देने का कथित मसला उसकी भारत वापसी के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा.’ गीता के भारत लौटने की एक संभावित तारीख 26 अक्तूबर है. भारत सरकार ने उसे वापस लाने की प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली है.
BREAKING NEWS
Advertisement
भारत वापसी के बाद सलमान खान से मिलना चाहती हूं : गीता
भारत वापसी के बाद सलमान खान से मिलना चाहती हूं : गीता इंदौर. करीब एक दशक से ज्यादा वक्त पहले गलती से सीमा लांघ कर पाकिस्तान पहुंचने के बाद से वहां रह रही भारतीय मूक-बधिर गीता ने इच्छा जतायी कि स्वदेश लौटने के बाद वह अपने परिवार के साथ ही बॉलीवुड सितारे सलमान खान से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement