बागबेड़ा-परसुडीह की सड़कों के गड्ढे भरे जायेंगे

बागबेड़ा-परसुडीह की सड़कों के गड्ढे भरे जायेंगे – डीडीसी ने किया बागबेड़ा-परसुडीह का दौराजमशेदपुर. उपायुक्त के निर्देश पर डीडीसी विनोद कुमार ने शनिवार को बागबेड़ा अौर परसुडीह क्षेत्र का जायजा लिया. डीडीसी के साथ जमशेदपुर की बीडीअो पारूल सिंह, जिला परिषद के कनीय अभियंता नवीन महतो मौजूद थे. इस दौरान डीडीसी ने बागबेड़ा व परसुडीह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2015 9:48 PM

बागबेड़ा-परसुडीह की सड़कों के गड्ढे भरे जायेंगे – डीडीसी ने किया बागबेड़ा-परसुडीह का दौराजमशेदपुर. उपायुक्त के निर्देश पर डीडीसी विनोद कुमार ने शनिवार को बागबेड़ा अौर परसुडीह क्षेत्र का जायजा लिया. डीडीसी के साथ जमशेदपुर की बीडीअो पारूल सिंह, जिला परिषद के कनीय अभियंता नवीन महतो मौजूद थे. इस दौरान डीडीसी ने बागबेड़ा व परसुडीह क्षेत्र में सड़क व किनारे के गड्ढों को भरने और साफ-सफाई का का निर्देश दिया. बड़ौदा घाट में जुगसलाई नपा साफ-सफाई अौर समतलीकरण कर रही है. डीडीसी ने वहां बांस से बेरिकेडिंग का निर्देश दिया.