गोविंदपुर में दिखेगा छोटा भीम का ढ़ोलकपुर, फोटो 17 गोविंदपुर पूजा

गोविंदपुर में दिखेगा छोटा भीम का ढ़ोलकपुर, फोटो 17 गोविंदपुर पूजा -गोविंदपुर सरकारी हाट बाजार पूजा पंडाल फ्लैग -मिदनापुर के कलाकार बना रहे हैं छोटा भीम का ढ़ोलकपुर जमशेदपुर. छोटा गोविंदपुर के सरकारी दुर्गा हाट बाजार में बन रहे पूजा पंडाल में इस बार मिदनापुर के कलाकारों द्वारा दिन-रात मेहनतकर प्रसिद्ध कार्टून छोटा भीम के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2015 9:48 PM

गोविंदपुर में दिखेगा छोटा भीम का ढ़ोलकपुर, फोटो 17 गोविंदपुर पूजा -गोविंदपुर सरकारी हाट बाजार पूजा पंडाल फ्लैग -मिदनापुर के कलाकार बना रहे हैं छोटा भीम का ढ़ोलकपुर जमशेदपुर. छोटा गोविंदपुर के सरकारी दुर्गा हाट बाजार में बन रहे पूजा पंडाल में इस बार मिदनापुर के कलाकारों द्वारा दिन-रात मेहनतकर प्रसिद्ध कार्टून छोटा भीम के ढ़ोलकपुर की दुनिया बसायी जा रही है. पंडाल में विशेष आकर्षण अोड़िसा की झांकी होगी जो कि ठेला पर पूरा सेट लेकर आ रही है. पूजा कमेटी 19 को सुंदरकांड, 22 को सुपर मेलोडी कार्यक्रम व22 को विसर्जन जुलूस आयोजित करेगी. इस दौरान संरक्षक-सुभाष उपाध्याय, चेयरमैन-केके झा, अध्यक्ष-अजीत कुमार, उपाध्यक्ष-रौशन सिंह, सचिव-संतोष सिंह, सह सचिव-बाल्मिकी कुमार, कोषाध्यक्ष-विनय सिंह, सह कोषाध्यक्ष-अविनाश सिंह, संरक्षक समिति-अनुज सिंह, राजेंद्र प्रसाद, अनिल यादव, मदन मल्लिक, उमेश श्रीवास्तव, मैनन सिन्हा, शेखर राव व राकेश सिंह मौजूद रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version