बष्टिुपुर : नवजात व मां के लिए खुला बेबीवे स्टोर (ऋषि-21)
बिष्टुपुर : नवजात व मां के लिए खुला बेबीवे स्टोर (ऋषि-21)संवाददाता, जमशेदपुर बिष्टुपुर मेन रोड में महिंद्रा कंपनी ने बेबीवे नामक स्टोर खोला है़ यह बच्चों व मां के लिए पहला शोरूम है़ इस स्टोर में नवजात व उसकी मां का पूरा सामान एक छत के नीचे मिलेगा़ स्टोर के संचालक मनजीत सिंह ने बताया […]
बिष्टुपुर : नवजात व मां के लिए खुला बेबीवे स्टोर (ऋषि-21)संवाददाता, जमशेदपुर बिष्टुपुर मेन रोड में महिंद्रा कंपनी ने बेबीवे नामक स्टोर खोला है़ यह बच्चों व मां के लिए पहला शोरूम है़ इस स्टोर में नवजात व उसकी मां का पूरा सामान एक छत के नीचे मिलेगा़ स्टोर के संचालक मनजीत सिंह ने बताया कि गर्भवती से लेकर नवजात बच्चे के जन्म तक के सामान यहां उपलब्ध है़ं यहां नवजात से नौ साल तक के बच्चों के लिए खिलौना, तकिया, झूला सहित साबुन तेल व अन्य सामान उपलब्ध है़ दुर्गापूजा के अवसर पर 2500 तक की खरीदारी पर 15 प्रतिशत व पांच हजार से ज्यादा की खरीदारी पर 25 प्रतिशत की छूट दी जा रही है़ इस स्टोर में ब्रांडेड कंपनियों के सामान उपलब्ध है़ं