मां की कृपा से सभी बाधाएं दूर होंगी : सीपी सिंह

आदित्यपुर. मां की कृपा से सभी तरह की बाधाएं दूर होंगी. झारखंड तेजी से उन्नति करेगा. यह प्रदेश अब देश की उन्नति में सहायक हो रहा है. स्वच्छता अभियान का भी असर दिख रहा है. उक्त बातें झारखंड सरकार के नगर विकास व आवास मंत्री सीपी सिंह ने कहीं. वे शनिवार को जयराम यूथ स्पोर्टिंग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2015 10:04 PM

आदित्यपुर. मां की कृपा से सभी तरह की बाधाएं दूर होंगी. झारखंड तेजी से उन्नति करेगा. यह प्रदेश अब देश की उन्नति में सहायक हो रहा है. स्वच्छता अभियान का भी असर दिख रहा है. उक्त बातें झारखंड सरकार के नगर विकास व आवास मंत्री सीपी सिंह ने कहीं. वे शनिवार को जयराम यूथ स्पोर्टिंग क्लब के दुर्गापूजा पंडाल के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे.

इस अवसर पर जुस्को के एमडी आशीष माथुर, क्लब के पेट्रोन सह पूर्व विधायक अरविंद सिंह, अध्यक्ष एके श्रीवास्तव, सचिव विनायक सिंह, जगदीश नारायण चौबे, आदित्यपुर नप के इअो सुरेश यादव, जमशेदपुर अक्षेस के दीपक सहाय, रवि सिंह चंदेल, सुनील गुप्ता समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे. उद्घाटन के बाद शिरडी के एक साईं मंदिर की आकृति में बनाये गये भव्य तथा आकर्षक पूजा पंडाल को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया.

टाउन हॉल के लिए जमीन देने का दिया आश्वासनपंडाल के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि नगर परिषद् द्वारा आदित्यपुर में एक वृहद टाउन हॉल का निर्माण किये जाने की योजना है. अब तक जमीन के अभाव में यह धरातल पर नहीं उतर पा रही है. इसके लिए वे आदित्यपुर में आवास बोर्ड की खाली जमीन उपलब्ध कराने का प्रयास करेंगे. मालूम हो कि टाउन हॉल का डीपीआर भी बनकर तैयार है. इस पर करीब चार करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version