एसजेएमडीसी ने 50 महिलाओं को बांटे लोन

एसजेएमडीसी ने 50 महिलाओं को बांटे लोन फ्लैग ::: बिष्टुपुर : सीबीएमडी कार्यालय में 28वां लघु ऋण वितरण कार्यक्रमजमशेदपुर. भारतीय विपणन विकास केंद्र (सीबीएमडी) से संबद्ध स्वावलंबी झारखंड माइक्रो वेलफेयर डेवलपमेंट सेंटर (एसजेएमडीसी) द्वारा बिष्टुपुर स्थित सीबीएमडी कार्यालय में 28वां लघु ऋण वितरण आयोजित कर कदमा, बिष्टुपुर, साकची और बागबेड़ा क्षेत्र की 50 महिलाओं को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2015 10:21 PM

एसजेएमडीसी ने 50 महिलाओं को बांटे लोन फ्लैग ::: बिष्टुपुर : सीबीएमडी कार्यालय में 28वां लघु ऋण वितरण कार्यक्रमजमशेदपुर. भारतीय विपणन विकास केंद्र (सीबीएमडी) से संबद्ध स्वावलंबी झारखंड माइक्रो वेलफेयर डेवलपमेंट सेंटर (एसजेएमडीसी) द्वारा बिष्टुपुर स्थित सीबीएमडी कार्यालय में 28वां लघु ऋण वितरण आयोजित कर कदमा, बिष्टुपुर, साकची और बागबेड़ा क्षेत्र की 50 महिलाओं को ऋण वितरित किया गया. सेंटर के निदेशक अशोक गोयल ने कहा कि सबके सहयोग से सेंटर का पिछले चार सालों से संचालन हो रहा है. मुख्य अतिथि को-ऑपरेटिव कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर एसएस रजी ने कहा कि जो भी महिलाएं ऋण ले रही हैं, उनका उपयोग सही जगह करें. मौके पर संस्था के निदेशक बंदेशंकर सिंह, स्वदेशी जागरण मंच के विभाग सहसंयोजक राजकुमार साह, जिला संयोजक सीपी सिंह, मंजू रजनी मिश्र, रामप्यारी, सुखवंत कौर, हेमलता, अभिषेक बजाज, रवि मिश्र आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version