आसार कदमा के पूजा पंडालों में देगा छऊ प्रस्तुतियां, फोटो छऊ के नाम से सेव हैं
आसार कदमा के पूजा पंडालों में देगा छऊ प्रस्तुतियां, फोटो छऊ के नाम से सेव हैं -शास्त्रीनगर व फार्म एरिया पंडालों में करेंगे प्रदर्शनजमशेदपुर. डिमना स्थित स्वर्णरेखा प्रोजेक्ट कॉलोनी में आदिवासी सोसायटी फॉर आर्ट एंड रिक्रिएशन (आसार) की कार्यकारिणी की संस्था कार्यालय में बैठक हुई. बैठक में आगामी 19 अक्तूबर को दुर्गा षष्ठी पर कदमा […]
आसार कदमा के पूजा पंडालों में देगा छऊ प्रस्तुतियां, फोटो छऊ के नाम से सेव हैं -शास्त्रीनगर व फार्म एरिया पंडालों में करेंगे प्रदर्शनजमशेदपुर. डिमना स्थित स्वर्णरेखा प्रोजेक्ट कॉलोनी में आदिवासी सोसायटी फॉर आर्ट एंड रिक्रिएशन (आसार) की कार्यकारिणी की संस्था कार्यालय में बैठक हुई. बैठक में आगामी 19 अक्तूबर को दुर्गा षष्ठी पर कदमा के शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर 3 स्थित दुर्गापूजा कमेटी के पंडाल तथा कदमा फार्म एरिया दुर्गापूजा कमेटी के पंडाल में संस्था की ओर से किये जाने वाले प्रदर्शनों पर विचार किया गया. याद रहे कि दोनों पंडालों में संस्था क्रमश: महिषासुर मर्दिनी एवं अर्जुन किरात तथा परशुराम का गुरु दर्शन छऊ नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत करने जा रही है. बैठक में हुए निर्णय के अनुसार उक्त प्रदर्शनों में कई विदेशों में प्रदर्शन कर चुके छऊ कलाकार, जैसे रमेश सिंह मुंडा, वंशीधर महतो, अकलू मछुआ आदि भी शामिल होंगे. बैठक में लक्ष्मीनारायण लोहार, अशोक कुमार ओरांव, रमेश चंद्र महतो, वासुदेव आदित्यदेव, सोनाराम महतो, भीमसेन मुंडा, तरणी मजुमदार, लालू कालिंदी आदि उपस्थित थे.