एक संदेश पर होगा समस्या का समाधान : डॉ सारा नसरीन (फोटो : 18 केसीसी-1 व 2) (संपादित)

एक संदेश पर होगा समस्या का समाधान : डॉ सारा नसरीन (फोटो : 18 केसीसी-1 व 2) (संपादित)करीम सिटी इग्नू स्टडी सेंटर की इंडक्शन मीटिंग (फ्लैग)वरीय संवाददाता, जमशेदपुरकरीम सिटी कॉलेज में स्थित इग्नू स्टडी सेंटर में रविवार को नवनामांकित छात्र–छात्राओं के लिए परिचय सत्र आयोजित हुआ. इसमें मुख्य अतिथि रीजनल सेंटर, रांची से आयी सहायक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2015 7:03 PM

एक संदेश पर होगा समस्या का समाधान : डॉ सारा नसरीन (फोटो : 18 केसीसी-1 व 2) (संपादित)करीम सिटी इग्नू स्टडी सेंटर की इंडक्शन मीटिंग (फ्लैग)वरीय संवाददाता, जमशेदपुरकरीम सिटी कॉलेज में स्थित इग्नू स्टडी सेंटर में रविवार को नवनामांकित छात्र–छात्राओं के लिए परिचय सत्र आयोजित हुआ. इसमें मुख्य अतिथि रीजनल सेंटर, रांची से आयी सहायक क्षेत्रीय निदेशक डाॅ सारा नसरीन ने तकनीकी और कक्षाओं व परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी. उन्होंने छात्र-छात्राओं को आश्वस्त किया कि एक फोन या इमेल संदेश पर समस्या का समाधान होगा. इससे पूर्व सेंटर संयोजक प्रो यहिया इब्राहीम ने स्वागत संबोधन में बताया कि अधिकतर कक्षाएं एक नवंबर से आरंभ होंगी. वरिष्ठ परामर्शदाता व करीम सिटी कॉलेज कला संकाय के प्रभारी डाॅ इंद्रसेन सिंह ने भी अपने अनुभव बांटे. प्रभारी प्राचार्य डाॅ मोहम्मद रेयाज ने कॉलेज की ओर से पढ़ाई के लिए बेहतर माहौल देने की बात कही. इस दौरान छात्र–छात्राओं के सवालों का अतिथियों ने जवाब दिया. कार्यक्रम में शिक्षक डाॅ सफीउल्लाह अंसारी, डाॅ अनवर अली, डाॅ इफ्तेखार नबी, डाॅ बीपी सिंह, ऑफिस असिस्टेंट सोनू शम्स व अंग्रेजी विभाग के कई छात्र–छात्राएं स्वंयसेवक उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version