गोल्डन जुबली पर गोल्डन हुआ पंडाल, फोटो-ऋषि

गोल्डन जुबली पर गोल्डन हुआ पंडाल, फोटो-ऋषिहरहरगुट्टू कालीमंदिर: श्री श्री सार्वजनिक दुर्गापूजा कमेटी के पूजा पंडाल का उद्घाटनजमशेदपुर. मां की आराधना से जीवन शक्ति व ऊर्जा का संचार होता है. मां सबको जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा व आशीष दे. उक्त बातें जिला परिषद राजकुमार सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि बागबेड़ा हरहरगुट्टू जगदीशपुर रोड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2015 7:03 PM

गोल्डन जुबली पर गोल्डन हुआ पंडाल, फोटो-ऋषिहरहरगुट्टू कालीमंदिर: श्री श्री सार्वजनिक दुर्गापूजा कमेटी के पूजा पंडाल का उद्घाटनजमशेदपुर. मां की आराधना से जीवन शक्ति व ऊर्जा का संचार होता है. मां सबको जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा व आशीष दे. उक्त बातें जिला परिषद राजकुमार सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि बागबेड़ा हरहरगुट्टू जगदीशपुर रोड स्थित कालीमंदिर पूजा पंडाल के उद्घाटन के मौके पर कहीं. मौके पर विशिष्ट अतिथि स्वपन कुमार मजुमदार मौजूद रहे. इस वर्ष पूजा कमेटी को 50 वर्ष पूरे हो रहे हैं और इस गोल्डन जुबली वर्ष पर पंडाल को भी गोल्डेन लुक दिया गया है. पंडाल को शिव की सभा का प्रतिरूप दिया गया है. जिसमें 64 शिव की प्रतिमा व 64 ज्योत अाकर्षण का केंद्र हैं. माता दुर्गा को रंगीन कांच के टुकड़ों से सजाया गया है. मौके पर हेमंत पांडेय, मनमोहन मिश्रा, वरुण मुखर्जी, विनोद रजक, सत्यनारायण, चंद्रनाथ बनर्जी, सुशील खां आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version