वानप्रस्थ आश्रम बनायेगी वरष्ठि नागरिक समिति, फोटो मनमोहन
वानप्रस्थ आश्रम बनायेगी वरिष्ठ नागरिक समिति, फोटो मनमोहन फ्लैग ::: 20 लोगों के आवेदन आने पर शुरू होगा आश्रमजमशेदपुर. सिंहभूम केेंद्रीय वरिष्ठ नागरिक समिति वानप्रस्थ आश्रम की स्थापना करेगी. इसमें वैसे वरिष्ठ नागरिकों को सम्मान पूर्वक रखने की व्यवस्था होगी, जो पैसे से तो सक्षम हैं, किन्तु किसी कारण से वे अपने बच्चों के साथ […]
वानप्रस्थ आश्रम बनायेगी वरिष्ठ नागरिक समिति, फोटो मनमोहन फ्लैग ::: 20 लोगों के आवेदन आने पर शुरू होगा आश्रमजमशेदपुर. सिंहभूम केेंद्रीय वरिष्ठ नागरिक समिति वानप्रस्थ आश्रम की स्थापना करेगी. इसमें वैसे वरिष्ठ नागरिकों को सम्मान पूर्वक रखने की व्यवस्था होगी, जो पैसे से तो सक्षम हैं, किन्तु किसी कारण से वे अपने बच्चों के साथ नहीं रह पा रहे. उक्त जानकारी सिंहभूम केंद्रीय वरिष्ठ नागरिक समिति के अध्यक्ष शिवपूजन सिंह ने रविवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी. श्री सिंह ने बताया कि समिति को कई वरिष्ठ नागरिकों के आवेदन प्राप्त हुए हैं. जो खर्च देकर किसी ऐसी जगह रहना चाहते हैं जहां उनका अकेलापन दूर हो सके. कुछ ऐसे वरिष्ठ नागरिक भी हैं जिनके बच्चे उनका खर्च देकर उन्हें एेसी जगह पर रखना चाहते हैं. श्री सिंह ने कहा कि ऐसे ही लोगों के लिए वानप्रस्थ गृह तैयार करने की योजना बनायी जा रही है. उन्होंने कहा कि अभी सिर्फ 7 आवेदन समिति के पास आये हैं तथा जिस दिन 20 ऐसे आवेदन हो जायेंगे, वानप्रस्थ आश्रम की शुरुआत कर दी जायेगी.